Politics

Ramesh Jarkiholi: CD कांड पर BJP हाईकमान चुप, 120 अश्लील वीडियो बनने का दावा!

Ramesh Jarkiholi

Ramesh Jarkiholi: कर्नाटक में एक बीजेपी नेता की अश्लील वीडियो का मामला सामने आया है। कर्नाटक में बीजेपी के पूर्व मंत्री रमेश जारकीहोली सीडी कांड से जुड़े दावे से पल्ला झाड़ने में लगे हैं।

ये वही जारकीहोली हैं, जिन्होंने एक हफ्ते पहले कहा था कि कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार ने दूसरे नेताओं के साथ मिलकर 120 लोगों की अश्लील सीडी बनाई हैं।

खुद जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) का मार्च 2021 में आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा था।

इतने महीनों से चुप्पी के बाद और चुनाव से सिर्फ दो महीने पहले उनका अचानक एक्टिव होना कई तरह के राजनीतिक संकेत भी दे रहा है। जारकीहोली का आरोप है कि कर्नाटक के कांग्रेस अध्यक्ष डीके शिवकुमार ने उनकी इमेज खराब करने के लिए अश्लील वीडियो बनवाया है।

उन्होंने 2 फरवरी को गृहमंत्री से मिलकर CBI जांच की डिमांड की थी, लेकिन अब उन्होंने अचानक यूटर्न ले लिया है। अब वो इस बारे में बात भी नहीं करना चाहते हैं।

पुलिस के हाथ लगीं 60-100 वीडियो (Ramesh Jarkiholi)

रमेश जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) ने अब भले ही चुप्पी साध ली है, लेकिन हफ्तेभर पहले उन्होंने 120 नेताओं की सीडी बनाए जाने का खुलासा किया तो हंगामा मच गया था।

Ramesh Jarkiholi

Credit: Google

उन्होंने कहा था कि डीके शिवकुमार ने एक ग्रुप बनाया था, जिसके मेंबर मुझे हनी ट्रैप में फंसाने के लिए छोड़ा गया था। एक मेंबर के घर पुलिस ने रेड मारी तो 60-100 लोगों की अश्लील रिकॉर्डिंग होने की बात पता चली है। इन लोगों की वीडियो या ऑडियो रिकार्डिंग हुई है।

चुनाव से पहले वीडियो आ सकते हैं सामने

कर्नाटक के एक पत्रकार श्रीनिवास ने बताया कि इस मामले की जांच SIT ने की थी। उसने जारकीहोली को क्लीनचिट दी है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह रेप नहीं, बल्कि सहमति से बनाया गया रिलेशन है।

Ramesh Jarkiholi

Credit: Google

रिपोर्ट के हवाले से जानकारी मिली कि जिस लड़की की वीडियो जारकीहोली (Ramesh Jarkiholi) के साथ वायरल हुआ, वो दूसरे नेताओं को ब्लैकमेल कर रही थी। उसके खिलाफ 14 अन्य लोग भी बयान दे चुके हैं।

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कर्नाटक में जिन लोगों के वीडियो बनाए गए, उनमें से 50 राजनेता हैं। बताया जाता है कि इसी तरह का एक वीडियो इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर का भी बना है, लेकिन ये वीडियो किसने और कहां बने इसकी जांच चल रही है।

कांग्रेस ने वीडियो पर कसा तंज (Ramesh Jarkiholi)

कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लीगल सेट के सेक्रेटरी सूर्या मुकंदराज ने कहा- ‘रमेश जारकीहोली 150 अश्लील वीडियो बनाए जाने का दावा कर रहे हैं। वे ये क्यों नहीं बता रहे कि उन्हें ये नंबर कैसे पता चला और ये सीडी कहां हैं।’

Ramesh Jarkiholi

Credit: Google

उन्होंने कहा कि जांच अधिकारी का भी अश्लील वीडियो बना है। वे बता क्यों नहीं रहे कि ये जांच अधिकारी कौन हैं। वे सामने क्यों नहीं आ रहे हैं। जारकीहोली के जितने भी आरोप हैं वो बेबुनियाद हैं।

Ramesh Jarkiholi को BJP देगी टिकट?

बीजेपी के सीनियर नेता के मुताबिक जारकीहोली चुनाव से पहले दोबारा मंत्रिमंडल में शामिल होने की बात कर रहे हैं। हाईकमान साफ तौर पर कह चुका है कि ऐसा नहीं होगा।

अश्लील वीडियो आने के बाद उनकी छवि खराब हो चुकी है। अगर उन्हें मत्रिमंडल में लिया तो पार्टी को इसका खामियाजा भोगना पड़ेगा।

हालांकि, पार्टी उनका टिकट नहीं काटना चाहती, क्योंकि वाल्मीकि नायका समुदाय से आने वाले जारकीहोली का प्रभाव एरिया में अच्छा है।

Also Read: RBI Hiked Repo Rate and Predicts GDP Growth For FY 2023-24!! Check Out Details…

आरोपी लड़की का नही पता

जिस लड़की का जारकीहोली के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हुआ, वह इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की छात्रा है। वीडियो वायरल होने के बाद उसने अपने बयान वीडियो पर ही दिए थे। लड़की अभी कहां है, इसकी जानकारी किसी को नहीं है।

लड़की के पिता ने कहा था- “मैं रिटायर्ड फौजी हूं। क्या मैं अपनी बेटी की हिफाजत नहीं कर सकता। गंदी राजनीति के लिए मेरी लड़की का यूज क्यों किया जा रहा है। मेरे पास 11 ऑडियों रिकॉर्डिंग्स हैं, जिनसे पता चलता है कि राजनीति के लिए उसका यूज किया गया।”

Also Read: हिंदुत्व के ज्ञानी ना बनें Rahul Gandhi, समाजवादी पार्टी समाज में फैला रही जहर: डिप्टी सीएम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp