Bahubali Reel Vs Real: बाहुबली स्टाइल में शख्स ने की हाथी की सवारी, आप भी देखें मजेदार वीडियो
बाहुबली मूवी तो हम सबने देखी ही है। ये एक ऐसी मूवी है जिसके हर एक सीन के दर्शक फैन हैं। हालांकि माना जाता है कि बाहुबली फिल्म के ज्यादातर सीन ऐनीमेटिड है। लेकिन इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है।

बाहुबली (Bahubali) मूवी तो हम सबने देखी ही है। ये एक ऐसी मूवी है जिसके हर एक सीन के दर्शक फैन हैं। हालांकि माना जाता है कि बाहुबली फिल्म के ज्यादातर सीन ऐनीमेटिड है। लेकिन इंटरनेट पर एक वायरल वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है।
इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आदमी हाथी की सूंड पर बिना किसी सहारे के कितने आसानी से चढ़ जाता है। जैसा की हूबहू सीन हमने बाहुबली फिल्म में देखा था कि प्राभास बिना किसी सहारे के हाथी की सूंड से उसके ऊपर कैसे चढ़ जाता है।
हाल ही में आईपीएस दीपांशु काबरा ने ट्ववीटर पर ऐसी ही वीडियो शेयर की है। तो आइए देखते हैं कैसे एक व्यक्ति वास्तव में हाथी के ऊपर बिना किसी सहारे के कैसे चढ़ जाता है-
Watch Video:
He did it like @PrabhasRaju in #Baahubali2. @BaahubaliMovie @ssrajamouli pic.twitter.com/nCpTLYXp7g
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) March 30, 2022
Also Read: Viral Video: चेन्नई में ग्लेन मैक्सवेल और विनी रमन की शादी का वीडियो वायरल