Bollywood

Avatar 2: Amazon Prime पर रिलीज हुई अवतार 2, फिल्म देखने के लिए लगेंगे पैसे, जानिए कितने

Avatar

Avatar:16 दिसंबर 2020 को रिलीज हुई ‘Avatar: द वे ऑफ वाटर’ ने सिनेमाघरों में खूब धूम मचाई थी। तब इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म को डायरेक्टर जेम्स कैमरुन के निर्देशन में बनाया गया था।

OTT पर Avatar देखने के लगेंगे पैसे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avatar (@avatar)

जिन लोगों ने इस फिल्म का मजा 3डी में उठाया था। उनके लिए एक और खुशखबरी ये है कि Avatar ओटीटी पर आ चुकी है। बेशक इस खबर ने दर्शकों की खुशी बढ़ा दी होगी, मगर इसके साथ आपको बता दें कि इस फिल्म को देखने के लिए आपको ज्यादा फीस अदा करनी होगी।

अलग से देनी होगी फीस

बीते दिन 28 मार्च को ‘Avatar द वे ऑफ वाटर’ ओटीटी पर आ तो गई है। दर्शक इसे घर बैठकर आराम से देख सकते हैं, लेकिन यह फिल्म प्लेटफॉर्म पर डायरेक्ट स्ट्रीम नहीं हो रही है। फिल्म देखने के लिए आपको थोड़े ज्यादा एफर्ट्स लगाने होंगे।Avatar

यानी ये फिल्म वही लोग देख सकेंगे जो लोग इसके लिए अलग से पैसे भरेंगे। क्योंकि इसके लिए एक अमाउंट तय किया गया है जिसका भुगतान अलग से करना होगा, इसके बाद ही फिल्म को देखा जा सकता है।

यह भी पढ़ें: Amitabh Bachchan ने साझा किया 5 ग्रहों का ब्यूटीफुल नजारा, चंद मिनटों में विडियो हुआ वायरल

इस फिल्म का सीक्वल है Avatar 2

Avatar

credit: google

बता दें कि अभी तक भारतीय ओटीटी व्यूअर्स इस शानदार फिल्म का मजा नहीं ले पाए थे। उनके लिए यह किसी तोहफे से कम नहीं है। ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ जेम्स कैमरून की साल 2009 में आई ‘अवतार’ का सीक्वल है।पहले पार्ट के हिट होने के बाद से ही दुनियाभर में जेम्स कैमरून की फिल्में पसंद करने वाले तमाम दर्शक इसका इंतजार कर रहे थे।

Avatar 2 इन भाषाओं में देख सकते हैं दर्शक

Avatar

credit: google

इस फिल्म को खरीदकर लोग इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ के अलावा मलयालम भाषा में भी फिल्म देख सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म की डिजिटल कॉपी को 20 डॉलर में खरीदकर देखा जा सकता है। आपको बता दें कि अवतार 2 ने 2023 ऑस्कर में विजुअल इफैक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया था।

Avatar 2 की कास्ट

Avatar

जेम्स कैमरून और जॉन लैंड्यू के निर्देशन में बनी अवतार: द वे ऑफ वाटर का निर्देशन जेम्स ने किया था। स्क्रिप्ट राइटर भी जेम्स कैमरून, रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जोस फ्रीडमैन और शेन सलेरनोने किया है। स्टार कास्ट को देखें तो इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: जो बनने वाली थी बहु उसी की बहन से हुआ सूरमा भोपाली को प्यार, 33 साल छोटी लड़की से की शादी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp