Gadget

Apple WWDC 2024: AI को लेकर Samsung ने मारा Apple को ताना, कही ये बात…

Apple WWDC 2024

Apple WWDC 2024 इवेंट के पहले ही दिन एआई को लेकर एलान कर चुका है। इसी के साथ कंपनी ने चैटजीपीटी मेकर ओपनएआई के साथ अपनी पार्टनरशिप को लेकर जानकारी दी। एपल यूजर्स लेटेस्ट ओएस अपडेट के साथ चैटजीपीटी का इस्तेमाल कर सकेंगे। जहां पहले एपल को लेकर एलन मस्क ने अपनी नाराजगी जाहिर की वहीं अब सैमसंग का नाम भी इस लिस्ट में शामिल हो गया.

 सैमसंग(Samsung Mobile) का कहना है कि AI की रेस में एपल कहीं पीछे रह गया। वहीं, iOS18 के दो ऐसे फीचर्स को लाया गया है, जो कि अपने आप में नए नहीं हैं। इन फीचर्स की सुविधा सैमसंग फोन में पहले से ही दी जा रही है। सैमसंग ने एक लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि एपल ने कुछ खास नया या ग्राउंडब्रेकिंग पेश नहीं किया। ये भी पढ़ेंः Apple और OpenAI की पार्टनरशिप से नाराज हुए Elon Musk, कहा- बैन कर दूंगा एपल डिवाइस 2010 से सैमसंग दे रहा ये सुविधा Moving my icons wherever I want since 2010.

सैमसंग ने दिया एपल को ताना(Apple WWDC 2024)

सैमसंग का कहना है कि एआई की रेस में एपल कहीं पीछे रह गया। वहीं, iOS18(Apple WWDC 2024) के दो ऐसे फीचर्स को लाया गया है, जो कि अपने आप में नए नहीं हैं।

इन फीचर्स की सुविधा सैमसंग फोन में पहले से ही दी जा रही है। सैमसंग(Apple WWDC 2024) ने एक लेटेस्ट पोस्ट में कहा है कि एपल ने कुछ खास नया या ग्राउंडब्रेकिंग पेश नहीं किया।

2010 से सैमसंग दे रहा ये सुविधा

एपल ने WWDC 2024 (WorldWide Developers Conference) में आईफोन यूजर्स के लिए एक नई सुविधा का एलान किया। कंपनी ने जानकारी दी कि आईफोन यूजर्स अपने ऐप आइकन को एक जगह से दूसरी जगह मूव कर प्लेस कर सकते हैं।

हालांकि, सैमसंग का इस पर कहना है कि यह सुविधा आईफोन से पहले एंड्रॉइड(Apple WWDC 2024) यूजर्स के लिए पेश हो चुकी है। आइकन मूव करने की यह सुविधा कंपनी साल 2010 से ही उपलब्ध करवा रही है।

Also Read: Sony Xperia 1 VI अपनी शानदार स्पसिफिकेशन के साथ हुआ लॉन्च!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp