Gadget

Apple AirPods: कैमरा वाले AirPods ला रहा Apple, मिलेगा जबरदस्त ऑडियो एक्सपीरियंस

Apple AirPods

Apple AirPods: Apple बहुत जल्द बेहद अडवांस और हाईटेक AirPods को लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। Ming-Chi Kuo की रिपोर्ट के अनुसार ऐपल आजकल बिल्ट-इन कैमरा वाले नए एयरपॉड्स पर काम कर रहा है। ऐपल के ये अपकमिंग एयरपॉड्स इन्फ्रारेड कैमरा से लैस होंगे। ये आईफोन में इस्तेमाल होने वाली फेस आईडी टेक्नोलॉजी पर काम करेंगे। कंपनी अपने प्रोडक्ट ईकोसिस्टम में अडवांस फीचर्स को इंटीग्रेट करने के लिए तेजी से काम कर रही है और कैमरे वाले एयरपॉड्स इसी का हिस्सा हैं।

AirPods में कैमरा का क्या काम(Apple AirPods)

माना जा रहा है कि एपल का यह नया फैसला एपल विजन प्रो और अपकमिंग एपल विजन हेडसेट को लेकर खास होगा। सवाल यह कि एयरपोड्स में कैमरा का काम क्या होगा।

साल 2026 में शुरू होगा प्रोडक्शन

बिल्ट-इन इन्फ्रारेड कैमरे वाले एयरपॉड्स का मास प्रोडक्शन साल 2026 में शुरू होगा। कुओ ने कहा कि कैमरा वाले एयरपॉड्स यूजर्स के spatial audio एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाने का काम करेंगे। साथ ही ये spatial computing में ऐपल की पकड़ को और मजबूत बनाएंगे। ये एयरपॉड्स साउंड डायरेक्शन को डाइनैमिकली अडजस्ट कर ले। इससे इन एयरपॉड्स के साथ यूजर्स को विजन प्रो हेडसेट में सिर घुमाने पर भी शानदार ऑडियो एक्सपीरियंस होगा।

Apple AirPods

दरअसल, रिपोर्टस की मानें तो एयरपोड्स में आईआर कैमरा का प्राइमरी फंग्शन ही एपल विजन प्रो हेडसेट से जुड़ा होगा। यूजर के ऑडियो और स्पैटियल कम्यूटिंग एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए यह नया फीचर लाया जा सकता है।

Ming-Chi Kuo के मुताबिक, एयरपोड्स को विजन प्रो हेडसेट के साथ पेयर कर नए फीचर का इस्तेमाल किया जा सकेगा।

विजन प्रो हेडसेट के साथ यूजर को अपना सिर इधर-उधर घुमाने पर भी साउंड डायरेक्शन डायनैमिकली अडजस्ट होती मिलेगी।

इस तरह की सुविधा के साथ यूजर अपने डिवाइस से बेहतर तरीके से इंटरेक्ट कर सकेगा। यूजर को डिवाइस के साथ एयर गेस्चर कंट्रोल को लेकर बेहतर सुविधा मिलेगी।

यूजर एक्सपीरियंस होगा पहले से बेहतर

आईआऱ कैमरा(IR Camra) के साथ एनवायरमेंट में होने वाले बदलावों को भी डेटेक्ट किया जा सकेगा। जिसकी मदद से गेस्चर कंट्रोल के साथ यूजर का डिवाइस के साथ इंटरेक्शन का एक्सपीरियंस पूरा तरह बदल जाएगा।

रिपोर्ट्स के अनुसार ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी फॉक्सकॉन एयरपॉड्स(AirPods) के लिए नए कंपोनेंट की सप्लाई करेगी। शुरुआत में लगभग 10 मिलियन एयरपॉड्स के लिए पार्ट्स बनाने की तैयारी की जा रही है।

Also Read: ओप्पो जल्द ही भारत में रेनो 12 सीरीज़ लॉन्च करने जा रहा है: जानिए क्या उम्मीदें हैं

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp