Top News

Amul Milk के दाम दोबारा बढ़ाए गए है, जानिए अब क्या है कीमत?

Amul Milk

Amul Milk: हम जानते है कि सभी घरों की सुबह एक कप चाय के साथ होती है, जिसके लिए दूध एक महत्वपूर्ण तत्व है। घर में अगर छोटे बच्चे है तो उनके लिए भी हमें हर रोज मार्केट से दूध लाना ही पड़ता है। अब बात करते है बाजार में मिलने वाले अमूल दूध की जिसकी कीमत बढ़ा दी गई है। आइए जानते है पूरी खबर-

जानिए क्यों महंगा हुआ दूध

Amul Milk

Credit: google

हमारे समाज में हर काम एक-दूसरे से जुड़ा हुआ है। चाहें हम व्यापारी हो या मजदूर अपनी जरुरतो को पूरा करने के लिए हम एक दूसरे पर टिके हुए है, क्योंकि हम एक दूसरे के साथ वस्तु और सेवाओं का आदान-प्रदान करते हुए।

ऐसे ही अब आपको बताते है कि Amul Milk की कीमतें बढ़ने के पीछे की वजह पशुओं के चारे का महंगा होना है।

गुजरात में Amul Milk के दाम शनिवार 1 अप्रैल से बढ़ा दिए गए हैं। नई बढ़ोतरी के मुताबिक, अमूल गोल्ड, शक्ति और ताज़ा दूध में प्रतिलीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

Amul Milk

Credit: google

इसके साथ ही आपको बता दें कि जहां Amul Milk के1 लीटर की थैली में 2 रुपये बढ़ाये गए वही Amul Milk के 500 ml थैली पर 1 रुपया दाम बढ़ा है।

यह बढ़ोतरी केवल गुजरात के लिए नहीं थी बल्कि देश के अन्य हिस्सों में भी रेट बढ़े है। इससे पहले पिछले साल अगस्त में गुजरात में दाम बढ़े थे। अमूल ने किसाानों की कमाई और इनपुट महंगा होने का हवाला देते हुए प्रति लीटर दो रुपये की बढ़ोतरी की है। गुजरात में शनिवार 1 अप्रैल से दूध के नए दाम लागू हो गए हैं।

किस फेडरेशन ने Amul Milk के दाम बढ़ाए

Amul Milk

Credit: google

जीसीएमएमएफ ही गुजरात की सभी डेयरी यूनियन की सर्वोच्च संस्था है। इस फेडरेशन ने गुजरात में अमूल की हर लोकप्रिय वेरायटी पर दाम बढा़ने का ऐलान किया। जैसे अमूल गोल्ड, अमूल शक्ति और अमूल ताजा के दाम में वृद्धि की गई है।

Also Read: PM Modi Degree के डिटेल्स की जरूरत नहीं, कोर्ट ने कहा, अरविंद केजरीवाल पर जुर्माना

अन्य जानकारी

यह नया साल अपने साथ कई सारे बदलाव लेकर आया है। 1 April 2023 में गैस सिलेंडर के दाम, आधार कार्ड अपडेट के साथ कई समानों की कीमत में बदलाव आया है।

पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा आज नए वित्त वर्ष के पहले दिन कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में कटौती की है।

सोना महंगा होगा, लेकिन स्मॉल सेविंग्स स्कीम पर अब ज्यादा ब्याज लगेगा।

बिना पैन के PF निकालने पर अब कम टैक्स प्रोविडेंट फंड (PF) विड्रॉल को लेकर टैक्स के नियम में बदलाव किया गया है।

Also Read: Narendra Modi करेंगे मध्यप्रदेश का दौरा, मोदी देंगे मध्यप्रदेश को खुशियों की सौगात.

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp