Politics

Amit Shash On PFI ban: आतंकवाद को पाल रहा था पीएफआई, आंतरिक सुरक्षा को मजबूत किया

Amit Shash On PFI ban

Amit Shash On PFI ban: कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में आतंक को बढ़ावा देने वाले पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (Popular Front of India) के प्रसार को हवा दी। एक ताजा इंटरव्यूमें देश के गृहमंत्री ने यह बात कही।

उन्होंने कहा, (Amit Shash On PFI ban)‘पीएफआई के कैडर पर अलग-अलग प्रकार के केस थे। उस केस को समाप्त करने का प्रयास कांग्रेस ने किया, जिस पर कोर्ट ने रोक लगाई है। इसमें बुरा लगने जैसा क्या है, या तो ये प्रयास न करते और प्रयास करोगे तो सुनना पड़ेगा।

उन्होंने आगे कहा कि हमने पीएफआई को बैन (Amit Shash On PFI ban) करने का काम किया है। मै मानता हूं कि पीएफआई देश में धर्मांधता और कट्टरता बढ़ाने वाला संगठन था।

आतंकवादियों की मदद करता था पीएफआई 

ये संगठन आतंकवाद के लिए रॉ-मटेरियल बनाने में प्रयासरत रहते थे। कई डॉक्यूमेंट हाथ लगे जो इस ओर इशारा करते हैं कि PFI की एक्टिविटी देश की एकता और अखंडता के विरुध्द थीं।’

Amit Shash On PFI ban

Credit: Google

अमित शाह ने बताया कि हमने वोट बैंक की राजनीति से ऊपर उठकर इस पर बैन लगाने की बात की है (Amit Shash On PFI ban)। एक समय था, जब PFI कर्नाटक तक ही सीमित था, जिस दौरान हमने इस बैन किया था, उस वक्त ये देशभर में पैर पसारने की तैयारी में था।

वामपंथी उग्रवाद खात्मे की ओर (Amit Shash On PFI ban)

गृह मंत्री ने इंटरव्यू के दौरान बताया कि देश ने हर क्षेत्र में उन्नति प्राप्त की है। इसके अलावा शाह ने भारत की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती प्रदान करने और रक्षा क्षेत्र में इंपोर्ट को कम करने के लिए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों का भी जिक्र किया।

मैन्युफैक्चरिंग हब की कोशिश

शाह ने कहा कि देश इस समय सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था वाले देशों में शामिल है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान को मैन्युफैक्चरिंग हब बनाने की पूरी तरह से कोशिश की गई है।

Amit Shash On PFI ban

Credit: Google

अमित शाह ने कहा कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में कोशिश और 8 साल में दूसरे देशों पर भारत की निर्भरता को 30 फीसदी कम करना एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंन कहा कि वामपंथी उग्रवाद अपने अंतिम पड़ाव की ओर है।

Also Read: मात्र ₹25000 में बुक करें New Hyundai Verna

खोजा समस्या का हल  (Amit Shash On PFI ban)

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद पर हमारी एजेंसियों का कंट्रोल (Amit Shash On PFI ban) है। है। वहीं पूर्वोत्तर में, हमने परेशानियों का हल ढ़ूंढ लिया है और उग्रवादी संगठनों के 8,000 से ज्यादा सदस्य मुख्यधारा में शामिल हो गए हैं।

Also Read: Sushma Swaraj’s Birth Anniversary: From Youngest to Become Cabinet Minister to Serving as Minister of External Affairs!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp