Top News

James Webb Space Telescope: इस टाइम मशीन की मदद से अब हजारों साल पीछे का देख पायेगें वैज्ञानिक, जानिए कैसे हुआ संभव

आपने अब तक सिर्फ फिल्‍मों में ही टाइम मशीन का उपयोग देखा होगा लेकिन नासा ने इस टाइम मशीन की बात को सच कर दिखाया है। कई सालों से James Webb Space Telescope पर चल रहा काम अब पूरा हो चुका है जिसकी तुलना लोगा टाइम मशीन से कर रहे हैं।

आइए विस्‍तार से जानते हैं James Webb Space Telescope के बारे में सारी बातें:

क्या है जेम्स वेब खगोलीय दूरदर्शी..James Webb Space Telescope?

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को जानने के लिए पहले हमें यह जानना अत्यंत आवश्यक होगा कि स्पेस टेलिस्कोप क्या है? जैसा कि हम सभी जानते हैं टेलिस्कोप का प्रयोग दूर की चीजे देखने के लिए किया जाता है। इसी प्रकार स्पेस टेलिस्कोप का प्रयोग अंतरिक्ष में तारों, गृहों जैसी चीजे देखने के लिए किया जाता है। ऐसे ही जेम्स वेब नाम का एक टेलिस्कोप, स्पेस में 25 दिसंबर को लॉन्च किया गया था। इस टेलिस्कोप को अभी तक का सबसे शक्तिशाली माना जा रहा है।

क्यों लॉन्च किया गया है ये टेलिस्कोप..?

नासा ने जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप को हबल स्पेस टेलिस्कोप से भी 100 गुना ज्यादा ताकतवर बताया है। ये टेलीस्कोप ब्रह्मांड के उन रहस्यमयी पहलुओं को हमारे सामने लेकर आएगा, जिन्हें हमने अब तक जाना नहीं है। जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप अंतरिक्ष की सुदूर गहराइयों को देखने में सक्षम होगा। इसके अलावा ये उन अकाशगंगाओं के बारे में पता लगाएगा, जिनका फॉर्मेंशन बिग बैंग के बाद हुआ था।

इस टेलीस्कोप की काबिलियत का पता इस बात से लगा सकते हैं कि अगर इसको चांद पर रख दिया जाए, तो ये पृथ्वी पर उड़ रही एक मच्छर को भी आसानी से डिटेक्ट कर सकेगा। इसे बनाने में करीब 9.7 बिलियंस डॉलर का खर्चा आया है। ये टेलीस्कोप बिग बैंग के बाद बनी शुरुआती गैलेक्सीज के बारे में बारीकी से अध्ययन करेगा। जेम्स वेब स्पेस टेलीस्कोप आने वाले समय में अंतरिक्ष से जुड़े रिसर्च के कई नए पहलुओं को खोलने वाला है। ये टेलीस्कोप ब्रह्माण के विकास के प्रत्येक चरण का अध्ययन करेगा।

कई साल पीछे देख सकेगा James Webb Space Telescope

जेम्स वेब टेलीस्कोप अतीत को कैसे देख सकता है, JWST के लिए यह विचार है कि वह अतीत में 13 अरब से अधिक वर्षों को देखने में सक्षम हो, यह तब का समय है जब ब्रह्मांड के विकास में उस बिंदु तक जब पहले तारे बन रहे थे। हालांकि यह इतने पीछे देखना अभी असंभव दिखाई दे रहा है लेकिन आने वाले कुछ समय में ऐसा संभव हो सकता है।

बीते 32 वर्षों से बनाया जा रहा था ये टेलिस्कोप…

आज से लगभग 32 वर्ष पहले सन् 1989 में नासा ने स्पेस टेलिस्कोप साइंस इंस्टीटयूट के साथ मिलकर एक टेलिस्कोप वर्कशॉप की थी। जिसका उद्देश्य एक ऐसे टेलिस्कोप का निर्माण करना था जो कि भविष्य में ‘हबल स्पेस टेलिस्कोप’ को प्रतिस्थापित कर सके। सन् 2004 मे जेम्स वेब का श्री गणेश किया गया।

क्या है इस टेलिस्कोप का असली नाम..?

जेम्स वेब स्पेस टेलिस्कोप का नाम अगली पीढ़ी का अंतरिक्ष दूरदर्शी (Next Generation Space Telescope (NGST)) रखा गया था। लेकिन सन् 2002 में नासा के द्वितीय प्रशासक जेम्स एडविन वेब (1906-1992) के नाम पर इसका दोबारा नामकरण किया गया। जेम्स एडविन वेब ने केनेडी से लेकर ज़ोंनसन प्रशासन काल (1961-1968) तक नासा का नेतृत्व किया था। उनकी देखरेख में नासा ने कई महत्वपूर्ण प्रक्षेपण किए। जिसमें जेमिनी कार्यक्रम के अंतर्गत बुध के सारे प्रक्षेपण एवं प्रथम मानव युक्त अपोलो उड़ान शामिल है।

यह भी जरूर पढें – क्‍या सच में होते हैं एलियन्‍स? ये 5 सबूत जानकर दंग रह जायेगें आप

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp