Top News

कांस्टेबल पर हमले के बाद भोपाल पुलिस का बदमाशों पर एक्शन, अवैध गुमठियां तोड़ीं संरक्षण देने वालों पर भी कार्रवाई 

कोहेफिजा थाने के आरक्षक विजय बहादुर यादव पर हमला करने वाले बदमाशों पर भोपाल पुलिस ने शुक्रवार सुबह से ही एक्शन लेना शुरू कर दिया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने नगर निगम की टीम के साथ मिलकर बदमाशों के बैठने के ठिकानों और घर पर भी कार्रवाई की है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बदमाशों के घरों पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई करवाई है। इस दौरान हमले में शामिल तीन बदमाशों को गिरफ्तार किए जाने की भी सूचना है।

आरोपियों की गुमठियों और घर पर कार्रवाई : 
जानकारी के अनुसार पुलिस ने नगर निगम के साथ मिलकर शुक्रवार सुबह से ही कार्रवाई शुरू कर दी। इस दौरान कोहेफिजा थाने के पास शहीद नगर के सामने अवैध रूप से रखी गईं गुमठियों को हटाने की कार्रवाई की गई। पुलिस प्रशासन की मानें तो ज्यादातर गुमठियों पर आरोपियों को बैठक थी और हमले के दौरान किसी भी दुकान वाले ने आरोपियों का विरोध नहीं किया।


इसलिए पुलिस ने सभी दुकानों पर अतिक्रमण की कार्रवाई की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने सुबह ही थाने के पास लगे गुमठियों और ठेलों को हटाना शुरू कर दिया था। यह कार्रवाई दोपहर तक जारी रही।
 
यहां चला पुलिस का डंडा : 
कोहेफिजा टीआई अनिल वाजपेयी ने बताया कि घटना मैं शामिल उमर पन्नी पर सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही करबला रोड पर स्थित 6 o clock कॉफी सेंटर, होंडा एक्सपर्ट स्कूटर स्पेयर सेंटर, सिटी बिरयानी, वेलकम टी स्टॉल, मेहताब भाई सब्जी वाले, बिग बाइट फास्ट फूड, केएमसी पान मसाला एंड हुक्का फ्लेवर, केएमसी टी स्टॉल और  वेलकम पान मसाला सेंटर पर भी अतिक्रमण की कार्रवाई की गई है। 


इन सभी गुमठियों पर बदमाशों की बैठकें होती थीं और दिन भर असामाजिक तत्वों को जमावड़ा लगा रहता था। शुक्रवार सभी शुरू हुई कार्रवाई दोपहर तक चालू रही।

मौके पर मौजूद भारी पुलिस बल : 
मौके पर स्थानीय लोगों के विरोध की आशंका को देखते हुए सुबह से ही पुलिस बल जुटना शुरू हो गया था। पुलिस की मौजूदगी में नगर निगम ने कड़ी कार्रवाई की। इस दौरान आसपास भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी पल पल की जानकारी देते रहे। अतिक्रमण अधिकारी कमर साकिब के नेतृत्व में अमले ने आसपास की सभी गुमठियों को दोपहर तक हटा दिया था। 

यह भी पढ़ें : राजधानी भोपाल में बदमाशों के हौसले बुलंद, पुलिस कांस्टेबल को ही चाकूओं से गोदा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp