Uncategorized

Apple के बाद अब Realme C55 भी लेकर आ रहा है Dynamic island

Realme c55

Realme C55: साल 2022 मे आने वाले आईफोन 14 के साथ ही Apple दूनिया भर मे Dynamic island को लेकर आया था ।और आईफोन 14 की इसी खास फीचर के कारण ही Apple ने इसकी कीमत लगभग 1लाख रुपए रखी थी ।

लेकिन क्या होगा की सेम फीचर आपको 14000 वाले फोन मे मिल जाए।7 मार्च को लांच हुए Realme के नए फोन Realme C55 मे आपको Dynamic island का फीचर मिलता है।यह फोन मात्र 14000 की कीमत मे आपको iphone के फीचर्स देता है।

Apple

credit :google

जानिए Realme C55 के फीचर्स और specifications

  • Camera = main camera 64mp+2mp
  • Selfie camera =8mp
  • Ram =6gb ram
  • Storage= 128gb+512gb expandable
  • Processer=Media Tek Helio G88
  • Battery = 5000mAh
  • Brightness=680 nits

Realme C55 मे हमे डूअल कैमरा मिलता है।जिसमे मैन कैमरा हमे 64 मेगापिक्सल और 2 मेगापिक्सल का आता है।इसे हमे बेहतर फोटोस् के नाइट मोड का भी फीचर्स मिलता है ।

साथ ही इस फोन मे हमे 6 जीबी की रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिलती है।जिसे हम 512 जीबी तक बढ़ा सकते है।इस फोन मे हमे MediaTek Helio G88 प्रोसेसर मिलता है,जिससे फोन काफी तेजी से काम करता है।

000 realmeC55

credit :google

इस फोन मे 6.72 इंच की स्क्रीन मिलती है,साथ ही यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है ।इस फोन के साथ हमें 33 वोल्ट का चार्जर मिलता है ,जो कुछ ही मिनटो मे फुल चार्ज कर देता है ।

Also Read: IPhone 14 Pro Max जैसा फ़ोन मिल रहा है मात्र ₹7000 में, इस Mobile को देखकर नहीं पहचान पाएंगे असली IPhone को

हमे इसमे फोन मे इन डिस्प्ले कैमरा मिलता है।सिक्योरिटी के लिए इस फोन मे फिंगरप्रिंट और फेस लाँक मिल जाता है।यह फोन ब्लैक और गोल्ड दोनो कलर मे मिलता है।

इस फोन की की लुक को देखकर आप हो जाएंगे हैरान

Apple

Realme C55 के फीचर्स के साथ-साथ इस फोन डिजाइन भी आपको बेहद पसंद आने वाली है।इसमे फोन मे हमे गोरिल्ला ग्लास और एल्यूमीनियम ग्लास बैक मिलने वाला है।

14000की कीमत मे आने वाले मे यह फोन धमाका मचाने वाला है ।इस फोन के Dynamic island फिचर्स ने सबको हिला रख दिया है। Realme ने इसे mini capsule का नाम दिया है | इस Dynamic island मे आपको बैटरी चार्जिग स्टेटस और लाँ बैटरी की नार्टीफिकेशन दिखने वाली है।

Also Read: Realme 10 Pro Coca-Cola Launch in India: How to Watch the…

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp