Gadget

अब इतनी कम कीमत में मिलेंगे चमकने वाले Earbuds, कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Earbuds

Earbuds: भारत में कई लोग ऐसे हैं जो हर दो-तीन महीने में कोई ना कोई नई इयरबड्स खरीदते रहते हैं और इसीलिए अब नई-नई कंपनियां स्पेशल डिजाइन और स्पेशल फीचर्स वाली इयरबड्स लॉन्च कर रही है लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बेहतरीन Earbuds के बारे में बताने वाले हैं जो भारतीय ब्रांड मिवि की तरफ से बनाई गई है और इस इयरबड्स का नाम Mivi Commando Z7 रखा गया है और हाल ही में इस इयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है लेकिन खास बात यह है कि यह एक चमकने वाली इयरबड्स है क्योंकि यह एक गेमिंग इयरबड्स है।

इस Earbuds में मिलते हैं कई शानदार फीचर्स

Earbuds

Credit: Google

आपको बता दे की मिवि कंपनी की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि इस Earbuds को एक बार चार्ज करने पर आपको 50 घंटे की बैटरी लाइफ मिलेगी और इसी के साथ आप इस Earbuds को लगातार 8:30 घंटे तक चला सकते हैं और खास बात यह है कि आप टाइप सी चार्जर के साथ इसे सिर्फ 10 मिनट चार्ज करके 500 मिनट तक चला सकते हैं और बेहतरीन साउंड क्वालिटी प्रदान करने के लिए इसमें 13 एमएम के ड्राइवर लगाए गए हैं और इसमें कॉलिंग करने के लिए ड्यूल माइक भी लगाए गए हैं।

यह भी पढ़े:- Canada ने फिर लगाया भारत पर नया आरोप, जानिए क्या कहा कनाडा के रक्षा मंत्री ने

इतनी कम कीमत में खरीदे यह Earbuds

Earbuds

Credit: Google

भारत में गेमिंग का काफी ज्यादा क्रेज है और इसीलिए गेमिंग इयरबड्स की भी काफी ज्यादा डिमांड है लेकिन गेमिंग इयरबड्स की कीमत ज्यादा होती है इसीलिए कई लोग महंगी इयरबड्स को खरीदना पसंद नहीं करते हैं लेकिन Mivi Commando Z7 की कीमत मात्र 999 रुपए और इस एयर वार्ड में गेमिंग के लिए अलग से मोड दिया जाता हैं और इसीलिए यदि आप इस Earbuds को खरीदना चाहते हैं तो आप फ्लिपकार्ट से इसे खरीद सकते हैं क्योंकि फ्लिपकार्ट पर यह इयरबड्स तीन अलग-अलग रंगों में उपलब्ध है जिसमें ब्लैक, व्हाइट और ब्लू कलर शामिल है।

यह भी पढ़े:- Tata Punch EV अगले महीने हो सकती है लॉन्च, सिंगल चार्ज में चलेगी 300 किलोमीटर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp