Top News

इंस्पिरेशन: मिलिए हैदाराबाद की छात्र दीप्ति नरकुटि से जिन्‍हें ऑफर हुआ 2 करोड़ का पैकेज

हैदराबाद: हैदराबाद की एक छात्र दीप्ति नरकुटि को माइक्रोसॉफ्ट में 2 करोड़ रुपये सालाना के बड़े वेतन पैकेज के साथ नौकरी मिली है। अपने इस कारनामे की वजह दीप्ति चारों तरफ चर्चाओं में हैं हर कोई जानना चाहता है कि दीप्ति को यह ऑफर कैसे मिला और इसके लिए उन्‍होनें कौन सी पढ़ाई की।

माइक्रोसॉफ्ट में हुआ चयन

दीप्ति नारकुटी अमेरिका के फेमस शहर Seattle में माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के मुख्यालय में सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट इंजीनियर ग्रेड -2 श्रेणी के रूप में काम करेगीं। दीप्ति की पढ़ाई क बारे में बात की जाए तो उन्‍हानें कुछ ही दिन पहले फ्लोरिडा विश्वविद्यालय से कंप्यूटर फील्‍ड में अपनी पोस्टग्रेजुएशन पूरी की है।

अपनी पोस्टग्रेजुएशन के दौरान दीप्ति को अमेरिका की AAA रेटिंग वाली कई बड़ी कंपनियों के ऑफर भी मिल चुके थे। जिनमें Amazon  और Goldman Sachs जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं लेकिन माइक्रोसाफ्ट कंपनी को दीप्ति ने प्रा‍थमिकता दी।  

300 लोगों में मिला सबसे ज्‍यादा पैकेज

दीप्ति को फ्लोरिडा विश्वविद्यालय में चयनित 300 छात्रों में सबसे अधिक वार्षिक वेतन मिला है। दीप्ति के इंटरव्‍यू के अनुसार यह उनकी पहली जॉब नही हैं, हैदराबाद से अपना बीटेक पूरा करने के बाद जेपी मॉर्गन कंपनी में दीप्ति ने 3 साल सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम किया है। इसके बाद उन्‍होनें अपनी मास्‍टर पूरी करने के लिए जॉब से ब्रेक लिया और यूएस जाकर पढ़ाई पूरी की।   

दीप्ति के पिता, डॉ वेंकन्ना हैदराबाद पुलिस कमिश्नरेट में फोरेंसिक विशेषज्ञ हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-मान्या सिंह: पिता चलाते हैं ऑटो रिक्‍सा, कभी दूसरों के बर्तन धोकर किया गुजारा,अब बनी मिस इंडिया 2020 रनर अप

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp