Top News

ब्रेकिंग: 20 करोड़ से ज्‍यादा की टैक्स चोरी में शामिल हैं सोनू सूद, जांच में सामने आए कई बड़े खुलासे

हाल ही में आयी एक हैरान कर देने वाली खबर के अनुसार आयकर विभाग ने आज बयान जारी करते हुए कहा कि अभिनेता सोनू सूद ने ₹20 करोड़ से अधिक टेक्‍स की चोरी की है।

कर विभाग ने कहा कि सोनू ने गैर-लाभकारी कानून के उल्लंघन में एक क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म का उपयोग करके विदेशी दाताओं से ₹2.1 करोड़ भी जुटाए जो की अपराध की श्रेणी में आता है।

I-T विभाग ने सोनू सूद के विभिन्न परिसरों में जैसे लखनऊ स्थित उद्योगों के समूह में एक खोज और जब्ती अभियान चलाया। मुंबई, लखनऊ, कानपुर, जयपुर, दिल्ली, गुरुग्राम में 28 परिसरों को कवर किया गया। जिसमें बॉलीवुड अभिनेता को टेक्‍स चोरी में अपराधी पाया गया है।

“अभिनेता और उसके सहयोगियों के परिसरों की तलाशी के दौरान, कर चोरी से संबंधित आपत्तिजनक सबूत पाए गए। अभिनेता द्वारा अपनाई जाने वाली मुख्य कार्यप्रणाली फर्जी के रूप में अपनी बेहिसाब आय को रूट करने के लिए थी।” आयकर विभाग का बयान

यह भी जरूर पढें-  ब्रेकिंग न्‍यूज: सोनू सूद के घर सहित 6 जगहों पर पडा आयकर विभाग का छापा, ये बड़ी वजह आयी सामने-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp