Automobile

लॉन्च होने वाली Citroen Aircross C3, नए फीचर और डिजाइन से देगी सभी SUV’s को टक्कर

Citroen Aircross C3

Citroen Aircross C3: हाल ही में Citroen ने भारत में अपनी पहली फुल इलेक्ट्रॉनिक हैचबैक C3 11.50-12.43 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसी के साथ अब अब कंपनी जल्दी अपनी नई एसयूवी सिट्रोन C3 को भी लॉन्च करने वाली है।

Citroen C3 का निर्माण पूरी तरह से भारत में ही किया जाएगा। C3 हैचबैक पर आधारित ये SUV एक मिड साइज एसयूवी है। जिसे कई बार टेस्ट किया जा चूका है। इसे 27 अप्रैल को लॉन्च किया जाएगा।

Citroen Aircross C3 की खासियत

Citroen Aircross C3 भारत की दूसरी मॉस मॉडल रहेगी। ये भारत में कंपनी और बढ़ने का काम करेगी। इसकी सफलता के आधार पर ही कंपनी भविष्य में इलेक्ट्रिक मोटर का निर्माण करेगी।

Citroen Aircross C3

credit: google

कंपनी द्वारा अभी Citroen Aircross C3 से जुड़ी खास जानकारी सामने नहीं आयी है। लेकिन बता दे इसमें कई खास फीचर्स भी मिलने वाले है। जिससे ये बाकि प्रतिद्वंदी कारो को टक्कर देने वाली है।

Also read: New Activa 125: H-स्मार्ट तकनीक के साथ लॉन्च हुई New Activa 125, अब पहले से भी ज्यादा स्मार्ट

Citroen Aircross C3 का डिजाइन

Citroen Aircross C3

credit: google

Citroen Aircross C3 का डिजाइन C3 हैचबैक के जैसा ही होगा। लेकिन इसका साइज थोड़ा बड़ा होने वाला है लगभग 4।2-मीटर। इसके अलावा इसमें केबिन व डैशबोर्ड का डिजाईन भी कुछ अलग होने वाला है। इसमें C3 मॉडल से स्प्लिट हेडलाइट सेटअप, ग्रिल व रैपअराउंड टेल लाइट आदि के डिजाइन को लिया गया है। इसका पिछले भाग पूरी तरह नए डिजाइन का होगा।

Citroen Aircross C3 के फीचर्स

Citroen Aircross C3

credit: google

  • 5 व 7-सीटर विकल्प।
  • अलग टचस्क्रीन लेआउट।
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल।
  • 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन उपलब्ध है।
  • 110 एचपी का पॉवर की पावर जनरेट करता है।
  • 190 न्यूटन मीटर का टार्क जनरेट करता है।
  •  C3 के सामान स्टीयरिंग व्हील और स्विचगियर।

Also read: Helixx Is Launching EVs For Commercial Purposes

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp