Automobile

Bolero और Grand Vitara से ज्यादा, लोग खरीदते हैं Kia की इस कार को, कीमत भी 8 लाख से कम

Kia

Kia: आज हम आपको किआ की तरफ से आने वाली एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले जिसने महिंद्रा बोलेरो और मारुति ग्रैंड विटारा को भी पीछे छोड़ दिया है क्योंकि इसकी कीमत काफी ज्यादा कम है इसीलिए भारत के काफी लोग इस कार को खरीदना पसंद करते है वही इस कार में दमदार इंजन भी लगाया गया है और इसी के साथ इस कार में शानदार फीचर्स के साथ कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए जाते हैं इसी के साथ आपको बता दें कि किआ सोनेट की शुरुआती कीमत 8 लाख रुपए से कम है।

किआ सोनेट के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kia Sonet Technical Specifications)

Kia

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- किआ सोनेट में 1493 सीसी का दमदार इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 113 बीएचपी की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- किआ सोनेट अधिकतम 250 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- किआ सोनेट में टोटल 5 लोग बैठ सकते है।

किआ सोनेट के फ़ीचर्स (Kia Sonet Features)

Kia

Credit: Google

  • इस कार में 392 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
  • किआ सोनेट डीजल से चलने वाली कार है जिसमें 45 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी भी दी जाती है।
  • इस कार मेंपावर स्टेरिंग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर विंडोज, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एयर कंडीशनर जैसे कई फीचर्स दिए जाते हैं।
  • किया सोनेट में टोटल 4 एयरबैग दिए गए हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग भी शामिल है।
  • इंटरटेनमेंट के लौट इसमें25 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले और टोटल 7 स्पीकर दिए गए हैं।

किआ सोनेट की कीमत (Kia Sonet Price)

Kia की तरफ से आने वाली कार किया सोनेट कार के बेस वेरिएंट की कीमत 7.79 लाख रुपए से शुरू होती है वही आपको बता दें इस कार के टॉप वैरियंट की कीमत 4.89 लाख रुपए है लेकिन ये कीमत इसके एक्स शोरूम दिल्ली को कीमत है इसीलिए इस कार की ऑन रोड कीमत आपके शहर के हिसाब से कम ज्यादा हो सकती है वही आपको बता दें कि कम कीमत होने की वजह से भारत के काफी लोगों ने इस कार को खरीदा है।

Kia Sonet की सेल्स रिपोर्ट

Kia

Credit: Google

यह भी पढ़े: भारत में आ गई नई दमदार Electric Bike, कम कीमत में मिलेगी 150 KM की रेंज, दिखने में भी काफी स्टाइलिश

आपको बता दें कि हाल ही में सभी कंपनियों ने फरवरी 2023 की सेल्स रिपोर्ट पेश की है जिसमें Kia भी शामिल है वही आपको बता दें की इस रिपोर्ट के अनुसार किआ सोनेट की फरवरी 2023 में करीब 9,836 यूनिट की बिक्री हुई है वही महिंद्रा की तरफ से आने वाली महिंद्रा बोलेरो की फरवरी 2023 में करीब 9,782 यूनिट की बिक्री हुई है वही मारुति की तरफ से आने वाली ग्रैंड विटारा की फरवरी 2023 में करीब 9,183 यूनिट की बिक्री हुई है इसीलिए किआ सोनेट इन दोनों कार से बिक्री के मामले में आगे रही।

यह भी पढ़े: Al Masaood Automobiles Participated ‘ADNOC Motor Show 2023’

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp