Top News

नेशनल कूडो कॉम्पटीशन 7 सितंबर से हिमाचल के सोलन में, भोपाल के 8 खिलाड़ी लेंगे हिस्सा 

कूडो इंटरनेशनल फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में 11वीं राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता और प्रथम फेडरेशन कप का आयोजन हिमाचल प्रदेश के सोलन में किया जा रहा है। प्रतियोगिता का आयोजन 7 सितंबर से शुरू हो रहा है, जिसमें भोपाल से 8 खिलाड़ियों का चयन प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए किया गया है। 

कुडो एसोसिएशन ऑफ भोपाल के अध्यक्ष हर्षित विश्वकर्मा ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स एंड स्पोर्ट्स से मान्यता प्राप्त यह खेल प्रतियोगिता कोरोना महामारी की दूसरी लहर के बाद से पहेली खेल प्रतियोगिता होगी, जो खेल मंत्रालय के दिशा निर्देशन में संपन्न होगी।

अक्षय कुमार इंटरनेशनल प्रतियोगिता में भी लेंगे भाग  : 

खास बात यह है कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी फिल्म सुपरस्टार अक्षय कुमार द्वारा आयोजित और स्पांसर होने वाली आगामी अक्षय कुमार इंटरनेशनल कूडो प्रतियोगिता में भी पार्टिसिपेट करेंगे। प्रतियोगिता में चयनित 8 खिलाड़ी उम्र और वजन वर्ग की अलग-अलग कैटेगरी स्पर्धाओं में अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

प्रतियाेगिता में भाग भाेपाल से अंश यादव, नमन यादव, आशीष पाल और आर्यन त्रिपाठी अंडर-16 कैटेगिरी में भाग ले रहे हैं। वहीं 16 प्लस एज ग्रुप में जागृति पाल, दिशा पाल, आस्था सोना और आराध्य परमार इस प्रतियोगिता में भोपाल का प्रतिनिधित्व करेंगी। वहीं सेन्साइ चंद्रकांत अल्डक और सेन्साइ दीपक बिस्ट नेशनल निर्णायक दल तथा कोच की भूमिका में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

इन लोगों को मिला है टीम में स्थान : 
सभी खिलाड़ी प्रदेश टीम के मुख्य कोच डॉ. एजाज खान के नेतृत्व में भाग लेंगे। गौरतलब है कि इन सभी खिलाड़ियों ने लास्ट राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में  सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह बनाई है। कूडो एसोसिएशन ऑफ भोपाल के अध्यक्ष हर्षित विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष मोहम्मद रियाज तथा सभी पदाधिकारी और अभिभावकों ने खिलाड़ियों को बधाई तथा प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की।

यह भी पढ़ें : बावड़िया कलां क्षेत्र में अमेरिका जैसी सीसी रोड डंपर के वजन से धंसी, सड़क की गुणवत्ता को लेकर लाेगों ने उठाए सवाल 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp