70th National Film Awards: 70वें National Film Awards की घोषणा हो चुकी है. इस साल Aattam (मलयालम) को बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं Kantara के लिए Rishab Shetty ने बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड अपने नाम किया है. Nithya Menen और Manasi Parekh को संयुक्त रूप से बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. बेस्ट हिंदी हिंदी फिल्म का अवॉर्ड Manoj Bajpayee और Sharmila Tagore की Gulmohar ने जीता. नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2024 के विनर्स की पूरी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं
70th National Film Awards 2024
अगर हिंदी सिनेमा की बात करें तो मनोज बाजपेयी ने एक बार फिर अपनी अदाकारी का दम दिखाया और गुलमोहर के लिए स्पेशल मेंशन मिला। वहीं, गुलमोहर को बेस्ट हिंदी फिल्म घोषित किया गया। यह फिल्म 2022 में डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। फिल्म में शर्मिला टैगोर ने भी एक अहम किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन राहुल वी चितेला ने किया था।
National Awards 2024 Winners Full List:
बेस्ट फीचर फिल्म- आट्टम (मलयालम)
बेस्ट एक्टर- ऋषभ शेट्टी (कांतारा)
बेस्ट एक्ट्रेस- नित्या मेनन (तिरुचित्राम्बलम- तमिल) और मानसी पारेख (कच्छ एक्सप्रेस- गुजराती)
बेस्ट डायरेक्टर- सूरज बड़जात्या (ऊंचाई)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- नीना गुप्ता (ऊंचाई)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- पवन मल्होत्रा (फौजा- हरियाणवी)
बेस्ट पॉपुलर फिल्म– कांतारा (कन्नड़ा)
बेस्ट डेब्यू- प्रमोद कुमार (फौजा- हरियाणवी)
बेस्ट तेलुगु फिल्म- कार्तिकेय 2
बेस्ट तमिल फिल्म- पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1
बेस्ट पंजाबी फिल्म- बाघी दी धी
बेस्ट ओड़िया फिल्म – दमन
बेस्ट मलयालम फिल्म- सऊदी वेल्लक्का CC.225/2009
बेस्ट मराठी फिल्म- वाळवी
बेस्ट कन्नड़ा फिल्म – KGF: चैप्टर 2
बेस्ट हिंदी फिल्म– गुलमोहर
स्पेशल मेंशन- मनोज बाजपेयी (गुलमोहर), संजय सलिल चौधरी (कलिखान)
बेस्ट एक्शन डायेरक्शन– KGF: चैप्टर 2 (
बेस्ट कोरियोग्राफी- तिरुचित्रिबलम ( जानी मास्टर और सतीष कृष्णन; गाना- मेघम करुकथा)
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्टर- प्रीतम (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट बैकग्राऊंड म्यूज़िक- ए आर रहमान ( पोन्नियन सेल्वन 1)
बेस्ट म्यूज़िक डायरेक्शन- विशाल भारद्वाज (‘फुरसत’ नॉन फीचर फिल्म)
बेस्ट मेकअप- अपराजितो (सोमनाथ कुंडु)
बेस्ट कॉस्ट्यूम- कच्छ एक्सप्रेस (निकी जोशी)
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- अपराजितो (आनंद आध्या)
बेस्ट एडिटिंग- आट्टम (महेश भुवनेंद)
बेस्ट डायलॉग- गुलमोहर (अर्पिता मुखर्जी-राहुल वी चिट्टेला)
बेस्ट सिनेमैटोग्राफी– पोन्नियन सेल्वन पार्ट 1 (रवि वर्मन)
बेस्ट फीमेल सिंगर- बॉम्बे जयश्री रामनाथ (सऊदी वेल्लक्का CC.225/2009)
बेस्ट मेल सिंगर- अरिजीत सिंह (ब्रह्मास्त्र)
बेस्ट लिरिक्स – नौशाद सदर खान (फौजा)
बेस्ट चाइल्ड आर्टिस्ट- श्रीपत (मल्लिकापुरम, मलयालम फिल्म)
पैंडेमिक की वजह से नेशनल अवॉर्ड्स दो साल तक स्थगित रहे थे. इसलिए टाइमलाइन दो साल पीछे चल रही है. ये अवॉर्ड उन फिल्मों के लिए दिए गए हैं, जिन्हें CBFC ने 1 जनवरी 2022 से 31 दिसंबर 2022 के बीच सेंसर सर्टिफिकेट दिया है. अभी सिर्फ अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट हुई है. अवॉर्ड सेरेमनी इस साल अक्टूबर महीने में दिल्ली में आयोजित होगी. साथ ही ज्यूरी ने ये भी बताया कि इस साल के दादा साहब फाल्के अवॉर्ड विजेता की घोषणा अगले कुछ दिनों में की जाएगी.
राहुल रवैल ने किया विजेताओं का एलान
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का आयोजन हर साल भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले फिल्म महोत्सव निदेशालय द्वारा किया जाता है। विजेताओं का चयन ज्यूरी के जरिए किया जाता है। फीचर फिल्म ज्यूरी के अध्यक्ष दिग्गज फिल्ममेकर राहुल रवैल हैं, जबकि नॉन फीचर फिल्म ज्यूरी की अध्यक्षता नीला माधब पांडा हैं।
Also Read: पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पटना के बेऊर जेल से रिहा, समर्थकों ने किया स्वागत