लोग अक्सर कहते हैं कि पढ़ाई बहुत जरूरी है, लेकिन बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाने के लिए आपको ज्यादा पढ़ा लिखा होना जरूरी नहीं है। जो सबसे महत्वपूर्ण है वह है अच्छा अभिनय करने में सक्षम होना।
हालांकि बॉलीवुड में कुछ ऐसे सितारे भी है जो काफी पढ़े-लिखे हैं और वे अपने अभिनय से भी सबको अपनी तरह आकर्षित करते हैं। आज हम हापकों बताएंगे ऐसे Bollywood Actress और Bollywood Actors के बारे में जो अभिनय के साथ साथ पढ़ाई लिखाई में भी नंबर 1 हैं।
List of Top Educated Bollywood Actress & Actors
1. अमिताभ बच्चन

- Bollywood Film Industry के भगवान कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन काफी लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में राज कर रहे हैं। उनकी पढ़ाई की बात करें तो वे इस लिस्ट में सबसे ऊपर आते हैं।
- Bollywood Actor अमिताभ बच्चन ने अपने शुरुआती पढ़ाई नैनीताल के कॉलेज शेरवुड से की, इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेज किरोड़ीमल से डिग्री प्राप्त की। अमिताभ बच्चन जी ने डॉक्टरटे में चार डिग्रीयां हासिल की है।
2. प्रीति जिंटा

- Bollywood Actress प्रीति जिंटा काफी समय से फिल्मों में नजर नहीं आ रही हैं, लेकिन वे IPL मैच में आपको हमेशा ऐक्टिव नज़र आएंगी। इनकी पढ़ाई की बात करें तो इन्होंने शिमला के बीड्स कॉलेज से इंग्लिश में ऑनर्स की डिग्री हासिल की है।
- गजब की बात यह है कि उन्होंने क्रिमिनल साइकोलॉजी में मास्टर्स की डिग्री भी अपने नाम की है। प्रीति जिंटा इंस्टाग्राम पर भी काफी ऐक्टिव बनी रहती हैं। कुछ समय पहले उन्होंने दो इवेंट्स किए थे जिनकी जानकारी उन्होंने विस्तार से सोशल मीडिया पर शेयर की है।
3. सोह अलि खान

- सोह अलि खान आज कल वेब सीरीज में अपनी किस्मत आजमा रहीं हैं। आबी कुछ ही महीने पहले उनकी वेब सीरीज “Hush Hush” Amazon Prime Video पर रिलीज हुई थी। Soha Ali Khan की पढ़ाई की बात करें तो Bollywood Actress में सोहा अलि खान ने अपनी पढ़ाई द ब्रिटिश स्कूल से की थी।
- उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की है और मास्टर्स की डिग्री उन्होंने इंटरनेशनल रिलेशंस में हासिल की थी। उन्होंने अपनी मास्टर्स की डिग्री लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से की है। सोहा अलि खान की फिल्म “तुम मिले” का गाना “तू ही हकीकत” उनके समय का काफी फेमस गाना हुआ करता था।
4. परिणिती चोपड़ा

- Bollywood Actress परिणिती चोपड़ा की मूवी “कोड नेम तिरंगा” को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। परिणीति चोपड़ा सिर्फ अच्छी अदाकारा ही नहीं बल्कि वो पढ़ाई लिखाई के मामले में भी आगे रही हैं। परिणीति को उनकी स्कूलिंग के लिए अंबाला के कॉन्वेंट ऑफ जीसस एंड मैरी स्कूल में भेजा गया था जहां से उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा पूरी की।
- अपनी हायर एजुकेशन के लिए उन्होंने इंग्लैंड के मैनचेस्टर बिजनेस स्कूल (Manchester Business School) को चुना और वहां से उन्होंने बिजनेस, फाइनेंस और इकोनॉमिक्स ऑनर्स की डिग्री हासिल की। अभी परिणीति चोपड़ा और आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा लगातार अपनी लवलाइफ को लेकर चर्चा में हैं। खबरें आ रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा जल्द ही शादी करने वाली हैं।
5. कृति सैनन

- Bollywood Actor के साथ साथआज की यंग और टैलेंटेड अभिनेत्रियों में शुमार Bollywood Actress कृति सैनन ने 2015 में आई मूवी “हीरोपंती” से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। आज वो एक कामयाब अभिनेत्रियों में से एक है। कृति सैनन की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने नोएडा के जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में इलेक्ट्रॉनिक और संचार में बीटेक किया हुआ है।
- पढ़ाई के साथ ही उन्होंने कॉलेज में ही मॉडलिंग और ऐक्टिंग की शुरुआत कर दी थी। अभी कुछ दिनों पहले ही बड़े बजट की मूवी “आदिपुरुष” का ट्रेलर लॉन्च हुआ है जिसमें ‘कृति सैनन’ के साथ साउथ मूवी के अभिनेता ‘प्रभास’ आदिपुरुष श्रीराम की भूमिका में नज़र आएंगे। यह मूवी जून में रिलीज होने वाली है।
6. आर माधवन

- Bollywood Actor आर माधवन एक शानदार अभिनेता होने के साथ-साथ एक बहुत ही पढ़े लिखे अभिनेता है। बॉलीवुड की हिट मूवीज “3 Idiots” और “Rehna hai tere di mein” उनकी सबसे हिट और शानदार फिल्मों में से एक रहीं है। उन्होंने उन्होंने ग्रेजुएशन इन इलेक्ट्रॉनिक्स में डिग्री हासिल की है।
- इसके बाद उन्होंने एनसीसी कैडेट की ट्रेनिंग भी इंग्लैंड से हासिल की है। वहां, उन्हें सम्मान के तौर पर तीनों विंग (जल, वायु, थल) में ट्रेनिंग दी गई थी। आर माधवन के बेटे वेदांत ने तैराकी चैंपियनशिप में भारत के लिए पांच गोल्ड मेडल जीते हैं। आर माधवन ने इवेंट से अपने बेटे की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट इंस्टाग्राम पर साझा करते हुए खुशी जाहिर की थी।