Automobile

Tecno Phantom V Fold है कमाल का फोल्डिंग फोन, सैमसंग के फोन को दे रहा टक्कर जानिए कीमत

Tecno Phantom V Fold

Tecno Phantom V Fold: आज के समय में टेक मार्केट में नई टेक्नोलॉजी की मदद से काफी बदलाव आए है। साथ ही हर फोन कपंनी नई टेक्नोलॉजी के साथ फोन को मार्केट में लाती रहती है। टेक मार्केट में आजकल फ्लिप औऱ फोल्डिंग फोन का काफी ज्यादा ट्रेंड चल रहा है, जिसे देखते हुए फोन कपंनी टेक्नो ने भी अपना फोल्डिंग फोन लॉच कर दिया है। इस फोन में हमें 12 जीबी की रैम सहित अन्य कई बेमिसाल फीचर्स देखने को मिल जाते है। साथ ही इस फोन में जबरदस्त कैमरे के साथ शानदार डिजाइन भी देखने को मिल जाती है। टेक्नो के तरफ से लॉच होने वाला इस फोन का नाम Tecno Phantom V Fold होने वाला है।

Tecno Phantom V Fold के स्पेसिफिकेशन्स (Tecno Phantom V Fold Specifications)

Ram 12GB
processor MediaTek 9000 plus
camera 50Mp +13Mp+50Mp, Selfie camera 13 mp
battery 5000 mAh Battery
Network 4G/5G
storage 256GB
fingerprint Side Fingerprint
Resolutions 2000 x 2296
Display 7.85 inches
Charging Port  Type – C /45 W
Refresh Rate 120HZ
  • रैम :- सैमसंग के इस फोन में हमें 12 जीबी की रैम देखने को मिल जाती है, जो की सुपरफास्ट रैम होने वाली है।
  • स्टोरेज :- इस मोबाइल हमें 256 जीबी की इंटरनल स्टोरेज देखने को मिलने वाली है,जिसे अधिक बढ़ाया नहीं जा सकता है।
  • प्रोसेसर :- वहीं इस कमाल के फोन में मीडियाटेक डायमेन्सिटी 9000 प्लस देखने को मिल जाता है,जो की सुपरफास्ट प्रोसेसर होने वाला है।
  • डिस्प्ले :- टेक्नो के इस फोन में हमें 7.85 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है।
  • बैटरी :- वहीं इस फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलती है, साथ ही इसे चार्ज करने के लिए 45 वॉट का प्रोसेसर देखने को मिल जाता है।
  • रियर कैमरा :- वहीं इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा देखने को मिलता है,साथ ही 13 मेगापिक्सल+ 50 मेगापिक्सल का शानदार ट्रिपल कैमरा देखने को मिलता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिलता है, जो की काफी शानदार तस्वीरें खींचने की काबिलियत रखता है।

टेक्नो फैन्टम वी फोल्ड के फीचर्स (Tecno Phantom V Fold Features)

Tecno Phantom V Fold

Credit: Google

  • टेक्नो के इस फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिल जाता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 1100 निट्स की ब्राइटनैस देखने को मिलने वाली है।
  • वहीं इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है, जो की इस फोन को बैजललैस बनाने में मदद करता है।
  • इस फोन मे हमें 45 वॉट का चार्जर देखने को मिल जाता है, जो की मात्र 15 मिनिट में फोन को 40 प्रतिशत तक चार्ज कर सकते है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 5जी नेटवर्क का सपोर्ट देखने को मिलता है।
  • वहीं इस फोन में हमें साइड फिंगरप्रिंट सैंसर देखने को मिल जाता है, जो की काफी तेजी से काम करता है।
  • टेक्नो के इस फोन में हमें 2000 x 2296 की पिक्सल रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है,जो की 388ppi के साथ आता है।

Tecno Phantom V Fold की कीमत और लॉचडेट (Tecno Phantom V Fold Price & Launch Date)

Tecno Phantom V Fold

Credit: Google

टेक्नो के इस फोल्डिंग ने अपने जबरदस्त फीचर्स कई टेक कपंनियो को चिंता में डाल दिया है। साथ ही इस फोन में इसकी डिजाइन भी शानदार है। इस फोन के अंदर हमें 12जीबी की रैम,256जीबी की स्टोरेज औऱ साथ ही 50 मेगापिक्सल का शानदार कैमरा देखने को मिलने वाला है। साथ ही इसके पुर्जों को काफी मजबूती से टेस्ट किया गया है, अतः आप बेफिक्री से इस्तेमाल कर सकते है। फिल्हाल फोन के स्पेसिफिकेशन्स को लेकर कपंनी द्वारा अधिकारिक पुष्टि नही की है, लेकिन फोन को जल्द ही भारत में लॉच किया जा सकता है। फोन की अनुमानित कीमत 77,770 रुपए होने जा रही है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp