4×4 Car: यदि आप महिंद्रा थार जैसी दिखने वाली शानदार SUV Car को खरीदना चाहते हो जिसकी कीमत भी कम हो तो आज हम आपको एक ऐसी ही शानदार कार के बारे में बताने वाले हैं जो एसयूवी कार तो है ही लेकिन इसी के साथ यह एक 4×4 Car है इसीलिए यदि आपका बजट ज्यादा नहीं है तो आप फोर्स कंपनी की तरफ से आने वाली Force Gurkha कर को खरीद सकते हैं क्योंकि इस कार में दमदार इंजन के साथ काफी बेहतरीन फीचर्स मिल रहे हैं।
फ़ोर्स गुरखा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Force Gurkha Technical Specifications)

- इंजन डिस्प्लेमेंट:- फ़ोर्स गुरखा में 2596 सीसी का दमदार इंजन लगाया है।
- टोटल सिलेंडर:- इस कार में 4 सिलेंडर का इस्तेमाल किया गया हैं।
- फ्यूल टाइप:- यह कार डीज़ल से चलती है।
- पावर:- फ़ोर्स गुरखा 89 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट कर सकती है।
- टोर्क:- इसी के साथ फ़ोर्स गुरखा 250 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की छमता रखती है।
- बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
- बूट स्पेस:- इस कार में 500 लीटर का बूट स्पेस दिया गया है।
- सीटिंग कैपेसिटी:- फ़ोर्स गुरखा 4 सीटर कार है।
- फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- यह कार 63 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी के साथ आती है।
फ़ोर्स गुरखा के फ़ीचर्स (Force Gurkha Features)
- यह कार 4 स्पीड मैनुअल ट्रांमिशन के साथ आती है।
- फोर्स गुरखा का कर्ब वेट 2050 किलोग्राम है इसी के साथ इस कार में टोटल 3 डोर लगाए गए है।
- इस कार में एयर कंडीशनर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, पावर स्टेरिंग जैसे कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
- इस कार में सेफ्टी के लिए टोटल 2 एयरबैग दिए गए जिसमें ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी शामिल है।
- फोर्स गुरखा में 7 इंच की टचस्क्रीन डिस्पले दी गई है जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के फीचर्स को सपोर्ट करती है।
- इस कार में टोटल चार स्पीकर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का फीचर भी दिया गया है।
- फोर्स गुरखा एक 4×4 Car है।
जानिए इस 4×4 Car की कीमत

भारत में महिंद्रा कार सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली कार में से एक है क्योंकि इस कार की डिजाइन काफी ज्यादा यूनिक है लेकिन इस कार की कीमत काफी ज्यादा है इसलिए बहुत कम लोग ही इस कार के टॉप मॉडल खरीद पाते हैं लेकिन आपको बता दें कि Force Gurkha की कीमत 14.75 लाख रुपए है लेकिन यह इस कार की एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है इसीलिए इस कार की ऑन रोड कीमत इससे अधिक रहेगी लेकिन फिर भी इस कीमत पर आपको एक शानदार 4×4 Car मिल जाएगी वही आपको बता दें की इस कार के लुक्स भी महिंद्रा थार से काफी मिलते है।