HomeBusinessकंपनियों में छटनी का दौर जारी, 6000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी...

कंपनियों में छटनी का दौर जारी, 6000 कर्मचारियों को निकालने की तैयारी में अमेरिकी कंपनी !!

Layoffs News: वैश्विक मंदी के कारण कुछ बड़ी कंपनियां अपने बहुत से कर्मचारियों की छटनी (Layoffs) का निर्णय ले रही हैं। 3M Co. कंपनी इन कंपनियों में से एक है, और वे 6000 कर्मचारियों की छटनी की योजना बना रही हैं।

कंपनी का कहना है कि वे अपने कर्मचारियों पर बहुत ज्यादा पैसे खर्च कर रहे हैं और उन्हे operations में कमी देखने को मिल रही है, इसलिए खर्च में कमी करने के लिए वे कुछ कर्मचारियों की छटनी का फैसला ले रहे हैं।

अमेरिकी माइनिंग कंपनी 3M

3M company
Credit: Google

अमेरिकी माइनिंग कंपनी 3M ने 6000 कर्मचारियों की छंटनी (Layoff) का ऐलान किया है। कंपनी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह फैसला सालाना खर्च में करीब 90 करोड़ डॉलर की कमी लाने के मकसद से लिया गया है। इस फैसले से इस साल कंपनी से निकाले जाने वाले कर्मचारियों की संख्या 8,500 हो जाएगी।

  • Layoffs News: इस तरह कंपनी ने अपने ग्लोबल वर्कफोर्स में 10 फीसदी की कटौती की है। 3M के सीईओ माइक रोमन, जिनका पूरा नाम मिनेसोटा माइनिंग एंड मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है, ने कहा है कि वह अपने संचालन को सरल बनाकर मुनाफा बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करेगी।
  • आपको बता दें कि 3M अमेरिका और भारत समेत दुनिया के कई देशों में कंस्ट्रक्शन सेक्टर के कारोबार से जुड़ा है। कंपनी का मुख्यालय भारत में बेंगलुरु शहर में है। साथ ही भारत में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। केंद्र सरकार ने हाल ही में डीए में वृध्दि की है। अब कर्मचारियों के खाते में 30 अप्रैल को मोटा पैसा आने वाला है।

इन्वेस्टर्स की आशंकाएं बड़ी

3M company
Credit: Google

कंपनी में आ रही opretions की समस्या ने इन्वेस्टर्स की आशंकाओं को भी बड़ा दिया है। कंपनी की liability Potential अरबों में हो सकती है। कंपनी के CEO ने कहा की इस साल की जा रही नौकरी की इस (Layoff) में कंपनी की senior executive के रोल को भी हटाया जा रहा है। साथ ही इस छटनी में सभी business और एरिया में काम करने वाले कर्मचारियों को भी शामिल किया जा रहा है।

रोमन ने क्या कहा

Roman ने कहा कि इस समय हमने महामारी से सबस्क लेते हुए सप्लाई छैन में आई रुकावट और बदलाव को global तरीके से समझा है, हमने समझ कि हम क्या काम कर रहे हैं और हम इसे कैसे बेहतर कर सकते हैं। कंपनी ने अपने मैनेजमेंट में कुछ बदलाव किए हैं।

कंपनी ने माइकल वैले को चीफ बिजनेस ऑफिसर के तौर पर अपॉइन्ट किया है और वहीं एक्स्पर्ट्स ने पिछले क्वार्टर में कंपनी की इंकम 1.58% शेयर के हिसाब से होने का अंदाजा लगाया था जबकि इस समय यह केवल 1.97 डॉलर प्रति शेयर पर रहा। कंपनी की natural selling भी 4.9 फीसदी तक गिर चुकी है।

दिग्गज कंपनियों ने हाल ही मैं की छंटनी (Layoff)

3M company
Credit: Google

हाल ही में जिन दिग्गज कंपनियों ने छंटनी की है या कर रही हैं इसमें फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा (Meta), गूगल (Google), अमेजन (Amazon), ट्विटर (Twitter), डिज्नी (Disney) जैसी कई दिग्गज कंपनियों के नाम शामिल हैं. इन्होंने पिछले कुछ महीनों में कई चरण में छंटनी का ऐलान किया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular