2ed Generation Bajaj Chetak: बजाज ऑटो ने 80 और 90 के दशक में सड़कों पर राज करने वाले चेतक ब्रांड नाम को 2020 में आधुनिक युग के हिसाब से इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाकर फिर से लॉन्च किया। लॉन्च होने के बाद से ही इस स्कूटर ने बाजार में अपनी पकड़ बनाए रखी है। ऐसे में जब इसकी प्रतिद्वंद्वी होंडा 2-व्हीलर्स ने भारत में अपने लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का इलेक्ट्रिक वर्जन होंडा एक्टिवा ई लॉन्च किया तो 2ed Generation Bajaj Chetak ने भी इनको टक्कर देने का फैसला किया।
Bajaj Chetak 2023 से लगातार इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में टॉप-3 बिकने वाले स्कूटर में से एक बना हुआ है। इसकी डिमांड भी काफी मजबूत बनी हुई है। इसलिए अब कंपनी इसका सेकंड जनरेशन ला रही है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को इसी महीने लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं इसके नए वर्जन में क्या होगा खास
2ed Generation Bajaj Chetak में क्या होगा खास?
1. बड़ा बूट स्पेस:
नए Bajaj Chetak को बिल्कुल नए चेसिस पर तैयार किया गया है, जिससे इसमें पहले से बड़ा बूट स्पेस मिलेगा।
2. डिजाइन में बदलाव:
स्कूटर का ओवरऑल डिजाइन मौजूदा चेतक जैसा ही रहेगा, लेकिन इसमें कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
3. बेहतर रेंज:
कंपनी इसमें नया बैटरी पैक दे सकती है, जिससे सिंगल चार्ज पर स्कूटर की रेंज बढ़ जाएगी। फिलहाल चेतक की रेंज 123-137 किलोमीटर है। नई जनरेशन में यह आंकड़ा और बेहतर हो सकता है।
Read Also: Hero Vida V2: Hero Vida की नई रेंज V2 लॉन्च, शुरुआती कीमत ₹ 96,000
Bajaj Chetak की कीमत
उम्मीद है कि इसकी कीमत मौजूदा वर्जन जितनी ही होगी, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत ₹96,000 से ₹1.29 लाख के बीच है। Bajaj Chetak का मुकाबला बाजार में पहले से मौजूद एथर रिज्टा, टीवीएस आईक्यूब, ओला एस1, होंडा एक्टिवा ई और होंडा क्यू1 जैसे स्कूटर से होगा। हाल ही में होंडा एक्टिवा ई लॉन्च हुई है, जिसकी रेंज 102 किलोमीटर है और यह स्वैपेबल बैटरी के साथ आती है। बजाज ने बेहतर रेंज और फीचर्स के साथ चेतक को पेश करके सभी को चुनौती देने की योजना बनाई है।
Read Also: 59,999 रुपये की कीमत के साथ Komaki का नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Komaki MG PRO लॉन्च