Uncategorized

Motorola Edge 40 लेकर आया दमदार बैटरी और 64 मेगापिक्सल का बेहतरीन कैमरा मात्र 27,999 की कीमत में

Motorola Edge 40

Motorola Edge 40: भारत की कपंनी मोटोरोला काफी गजब के मोबाइल औऱ गैजेट निकालती ही रहती है। अभी हाल ही में लॉच हुए Motorola Edge 30 ने भारतीय टेक मार्केट में गजब की कमाई की है। साथ ही उसे लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया गया है। औऱ अब मोटोरोला की तरफ से Motorola Edge 40 जल्द ही मार्केट में लॉच किया जाना है। 8जीबी रैम औऱ 128 जीबी की गजब की स्पेसिफिकेशन्स है, जो आपको इस फोन की तरफ आकर्षित कर देगी।

Motorola Edge 40 के स्पेसिफिकेशन्स (Motorola Edge 40 Specifications)

Ram 8 Gb
processor Qualcomm Snapdragon 780G
camera 64mp , 64mp, 5mp + selfie camera 32mp
battery 5000 mah
display 6.65 inch
storege  128GB
fingerprint  fingerprint
Brightness 500 Nits
Charger Type C
Refresh Rate 90HZ
Resolution 1080 x 2400 px

 

Motorola Edge 40

Credit: Google

में हमें गजब के स्पेसिफिकेशन्स देखने को मिल जाते है। इस फोन में हमें ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिलता है। मैन कैमरा 64 मेगापिक्सल औऱ साथ ही 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा भी हमें इस फोन में देखने को मिलता है। साथ ही एक 5 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा फोन में देखने को मिल जाता है। साथ ही इसमें 32 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा भी हमें मिलता है, साथ ही इस फोन में हम 30fps की वीडियो आसानी से रिकॉर्ड कर सकते है।

Motorola Edge 40 फीचर्स (Motorola Edge 40 Features)

Motorola Edge 40

Credit: Google

मोटोरोला के इस फोन में हमें कमाल के फीचर्स देखने को मिलते है। यह फोन भले ही मात्र 27,999 का हो, पर यह बैज़ल लैस है, साथ ही इस फोन में हमें पंचहोल कैमरा मिलता है। इस फोन में हमें Qualcomm Snpdragon 780G का पावरफुल चिपसेट प्रोसेसर देखने को मिलता है। साथ ही इसमें हमें 5000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल जाती है। वही इस फोन में हमें डुअल सिम सेटअप देखने को मिलता है। साथ ही इसमें हमें 6.65 इंच की डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।

Also Read: Infinix Hot 30i: 16 जीबी रैम,128 जीबी स्टोरेज औऱ कीमत इतनी कम की खरीदे बिना रह नही पाएंगे

Motorola Edge 40  देता है बैज़ललैस डिस्प्ले मात्र 27,999 में

Motorola Edge 40

Credit: Google

जहां एक ओर आईफोन 80 से 90 हजार के फोन में भी बड़ी बैजल्स देता है, वही Motorola आपको मात्र 27,999 में बैज़ललेैस अनुभव देती है। साथ ही इसमें आपको पंचहोल डिस्प्ले कैमरा देखने को मिलता है। साथ ही इसमें गोरिल्ला ग्लास की मजबूत सुरक्षा भी मिलती है। वहीं यह फोन जून 2023 तक भारत में लाॉच हो सकता है। इस फोन में हमें फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी मिल जाता है।

Also Read: Lava Blaze 2 के अनोखे फीचर्स देख हो जाएंगे हैरान,6जीबी रैम और 5G होने के साथ गजब के स्पेसिफिकेशन्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp