Sports

Virat Kohli : क्या टेस्ट में खत्म होगा Virat के शतक का सूखा

WhatsApp Image 2023 02 07 at 3.32.35 PM

टेस्ट में क्या खत्म होगा ‘Virat Kohli’ के शतक का सूखा: करीबन तीन सालों से Virat Kohli आउट ऑफ फॉर्म चल रहे थे, जोकि 2022 के अंत मे Virat Kohli ने अच्छी वापसी की और T20 में उन्होंने अपने कैरियर का पहला शतक लगाया और ODI’s मे भी उनके बल्ले से काफी रन बरसे और शतक का सूखा भी खत्म किया। वे अब भी टेस्ट क्रिकेट मे अपने पुराने फॉर्म मे नही दिखे है।

ऐसे में सोचने वाली बात है की क्या “Virat Kohli” ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में क्या आपने पुराने रंग में नजर आयेंगे। इस सवाल का जवाब तो सीरीज की शुरुआत के बाद ही पता चलेगा।
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत 9 फरवरी से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़े: Aaron Finch Retirement: Finch ने International क्रिकेट से लिया संन्यास

1172 दिनों से कोहली का संघर्ष जारी है :

टेस्ट में क्या खत्म होगा ‘विराट’ के शतक का सूखा: कोहली ने अपना आखिरी टेस्ट शतक नवंबर 2019 में बांग्लादेश के खिलाफ लगाया था। 1172 दिनों से अब तक कोहली ने रेड बॉल क्रिकेट मे एक भी शतक नहीं लगाया है। तब से उन्होंने 20 टेस्ट मैच के मुकाबले खेले है।जिसमें उनके बल्ले से महज 6 अर्धशतकीय पारी ही निकली है,और इसमे एक भी शतक शामिल नहीं है। पिछली सीरीज मे भी वो 2 मुकाबले में महज 45 रन ही बना पाए है और उनका औसत भी 26 का ही रहा है।

ऑस्ट्रेलिया की पिछली टेस्ट सीरीज में भी नहीं चला था विराट का बल्ला :

ऑस्टेलिया के खिलाफ तो Virat Kohli का रिकॉर्ड बढ़िया है , लेकिन भारत में ऑस्टेलिया के खिलाफ उनका बल्ला खामोश रहा।2017 की सीरीज में तो विराट 3 मैचों में महज 46 रन ही बना पाए थे। उस सीरीज मे उनका औसत 9 का ही रहा था।

03ViratKohli

 

ये भी पढ़े: Madhya Pradesh: G-20 की कृषि कार्य समूह की तैयारी में जुटे CM शिवराज

Nathan Lyon बन सकते है बड़ी चुनौती

टेस्ट में क्या खत्म होगा ‘विराट’ के शतक का सूखा:इस सीरीज में Virat Kohli के ख़िलाफ़ ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लायन सबसे बड़ी चुनौती बन सकते है। टेस्ट क्रिकेट मे Nathan Lyon ने Virat Kohli को सबसे ज्यादा बार आउट किया है। दुनिया के किसी और गेंदबाजी ने इस फॉर्मेट में कोहली को लायन से ज्यादा बार आउट नहीं किया। उन्होंने भारत मे विराट को 6 मैचों में 4 बार आउट किया है। इनमे से वो 3 बार LBW हुए।

9 फरवरी से पहला टेस्ट:

टेस्ट में क्या खत्म होगा ‘Virat Kohli’ के शतक का सूखा:Virat Kohli के सामने फिर से वही कंगारु टीम खरी है, जिसपर Virat Kohli रन बनाने से जरा भी नहीं कतराते। 9 फरवरी को नागपुर मे शुरू होगा और उसके बाद 17 को दिल्ली मे दूसरा टेस्ट और 1 मार्च को तीसरा टेस्ट धर्मशाला मे और सीरीज का आखिरी टेस्ट मुकाबला 9 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाना है।

virat

 

यहां देखे पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड :-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, शुभमन गिल,चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (कीपर), केएस भरत (कीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और जयदेव उनाडकट।

ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, डेविड वॉर्नर, मैट रेन्शॉ, एलेक्स केरी (कीपर), पीटर हैंड्सकॉम्ब (कीपर), कैमरून ग्रीन, एश्टन एगर, नाथन लायन, टॉड मर्फी, मिचेल स्वेप्सन, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, जोस हेजलवुड और लांस मॉरिस।

ये भी पढ़े: Valentine Week 2023: What is Rose Day, its Significance, and How to Celebrate Rose Day?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp