IPL-16 के 14 मुकाबले पूरे हो चुके हैं,लगभग 1/5 हिस्सा टूर्नामेंट का खत्म हो चुका है।

Image credit: Google

 यह सीजन हाईएस्ट स्कोरिंग संस्करण बनने की राह पर है शुरुआती 14 मैचों में इस साल  8.86 रन प्रति ओवर बन रहे हैं।

Image credit: Google

 इस सीजन ने 2018 के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है, जब पहले 14 मैचों में प्रति ओवर 8.64 रन बन रहे थे।

Image credit: Google

 साल 2023 में टीमें पावरप्ले में  8.16 रन प्रति ओवर बना रही हैं, जो कि IPL इतिहास में सबसे ज्यादा है।

Image credit: Google

 इसके अलावा पहले बैटिंग करने वाली टीमों ने पारी के कुल 28.7% रन सिर्फ पावरप्ले में बनाए हैं।

Image credit: Google

 28 पारियों में से 9 में टीमें 100 रन तक मात्र 12 ओवर में पहुंच गईं।

Image credit: Google

 2018 के पहले 14 मैच के बाद टीमें 7 बार 12 ओवर के भीतर 100 रन तक पहुंची थी।

Image credit: Google

राजस्थान ने सीजन में 100 रन का आंकड़ा हैदराबाद के खिलाफ 7.4 ओवर में पा लिया था।

Image credit: Google

 14 मैच की पहली पारियों में 8 बार 190 + रन बने हैं।

Image credit: Google

सबसे बड़ा स्कोर सीएसके (217) और सबसे छोटा (121) हैदराबाद के नाम है।

Image credit: Google