Apple ने हाल ही में अपने मुंबई के Jio World Drive Mall में अपने पहले स्टोर की घोषणा की है।

Image credit: Google

 मुंबई में एपल स्टोर की शुरुआत 18 अप्रैल को सुबह 11 बजे होगी।

Image credit: Google

 मुंबई के स्टोर के क्रिएटिव में क्लासिक एपल ग्रीटिंग "हेलो मुंबई" के साथ स्वागत होगा।

Image credit: Google

 मुंबई के बाद अब एपल ने देश की राजधानी  नई दिल्ली में अपने स्टोर खोलने की घोषणा की है।

Image credit: Google

 एपल ने कहा है कि 20 अप्रैल को दिल्ली के साकेत में एपल स्टोर की शुरुआत होने जा रही है।

Image credit: Google

 एपल के इन दोनों स्टोर पर एपल के तमाम तरह के प्रोडक्ट को देखने और एक्सपेरियंस करने का मौका मिलेगा।

Image credit: Google

 एपल ने अपने स्टोर के लिए एक एग्रीमेंट तैयार किया है जिसके मुताबिक एपल स्टोर के पास अमेजन समेत 22  ब्रांड अपनी दुकानें नहीं खोल सकेंगे।

Image credit: Google

ब्रांड की लिस्ट में फेसबुक, गूगल, एलजी, माइक्रोसॉफ्ट और सोनी जैसे ब्रांड्स के नाम हैं।

Image credit: Google

इन स्टोर की ओपनिंग सेरेमनी में एपल के सीईओ टिम कुक भी शामिल हो सकते हैं।

Image credit: Google