Automobile

Toyota ने Urban Cruiser CNG SUV की लांच, फीचर सुन चौंक जाएंगे आप

Toyota-Urban-Cruiser

Toyota : कार बनाने वाली दिग्गज कम्पनी टोयोटा ने अपनी पहली CNG SUV कार ‘Toyota Urban Cruiser CNG SUV’ लॉंच कर दी है।

भारत में इसके एक्स-शोरूम की कीमत 13 लाख रूपए रखी गई है। कंपनी ने इसे 2 वैरिएंट और manual transmission के साथ मार्केट में उतारा है.

Toyota

Credit: Google

इसकी कीमत के चलते Hyundai  और Kia Seltos  जैसी कारों की बिक्री पर प्रभाव पड़ना लाजमी है।

कंपनी ने इस कार की बुकिंग लेना भी शुरू कर दिया है। इसकी online बुकिंग कंपनी की Official वेबसाइट से की जा सकती है।

Toyota Urban Cruiser hayrider के फीचर

  • CNG वाली अर्बन क्रुजर हाइराइडर में 1.5 लीटर का सीरीज इंजन दिया गया है.
  • इस इंजन को 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमीसन से कनेक्ट किया गया है.
  • इसके साथ ये SUV, 1 किलो CNG मे 26.6 किमी का माइलेज offer करने वाली है।
  • Toyota

    credit: Google

  • अर्बन क्रुजर हाइराइडर (Toyota Urban Cruiser hayrider) के G वैरियेंट मे फुल-LED headlamp, 9-इंच टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट, एंबिएंट लाइटिंग और साइड एंड कर्टेड एयरबैग जैसे फीचर्स मिलते हैं.

टोयोटा अर्बन क्रुजियर हाइराइडर के प्राइस

Toyota Urban Cruiser hayrider CNG को 2 वैरियेंट और मैनुअल ट्रांसमीशन के साथ लाया है. इसके S वैरियेंट की कीमत 13,23,000 है और G की कीमत 15,29,000 तय की गयी है.

लुक और डिजाइन

डिजाइन और फीचर्स के मामले मे ये Toyota कार अपने मौजूदा पेट्रोल मॉडल के लगभग समान ही है।

CNG वर्जन होने की वजह से इसके बैक साइड मे फैक्ट्री-फिटेड CNG किट दी गयी है। जिसकी वजह से कार के बूट स्पेस में कुछ कमी देखने को मिलती है।

Also Read : Samsung Galaxy S23 Series: The Most Anticipated Launch of the Year is Finally Here! Check Specs

वहीं इसके दोनों CNG वेरिएंट में सेल्फ चार्जिंग, स्ट्रॉंन्ग हाइब्रिड इलेक्ट्रीक टेक्नॉलजी भी उपलब्ध है.

इनसे होगा मुकाबला

भारतीय बाजार में Toyota की अर्बन क्रुजर CNG कार का मुकाबला सीएनजी वेरिएंट मे आने वाली Kia Seltos, Hyundai, Creta जैसी कारों से होगा।

Also Read : आइये जाने की G800 Gulfstream Aerospace क्यों खास हैं? और यह यात्रियों को कौन कौन सी सुविधा प्रदान करता है

अर्बन क्रुजर और मारूती ग्रैंड विटारा CNG  एक ही प्लेटफॉर्म साझा करती हैं और मारूती अपनी ग्रैंड विटारा को CNG वेरिएंट मे पहले ही उतार चुकी है.

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp