Sports

Rohit on Surya: लगातार तीसरी बार 0 पर आउट हुए, सूर्य कुमार यादव, रोहित शर्मा ने किया बचाव, जानिए क्या कुछ कहा !!

Rohit on Surya

Rohit on Surya: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गयी, तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज में भारत को 2-1 से हार का सामना करना प़डा। ये सीरीज भारत के बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव के लिए काफी खराब साबित हुई। तीन मैचों की तीनों परियों में सूर्य कुमार यादव महज 3 गेंद ही खेल सके और तीनों मुकाबलों में सूर्य कुमार गोल्डन डक का शिकार बने।

Rohit on Surya

Source – Google

पहले और दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्टार्च का शिकार बने, वहीँ आख़िरी मुकाबले में वो एस्टन एगर के शिकार बने। इसके बाद रोहित सूर्य के बचाव में आ गए हैं।

Rohit on Surya वे अच्छी गेंदों पर आउट हुए

Rohit on Surya

Source – Google

Rohit on Surya: रोहित ने मैच के बाद प्रेस से बात करते कहा – उसने सीरीज में सिर्फ तीन गेंद खेली, इससे हम उन्हें जज नहीं कर सकते। उनसे बस शॉट का सिलेक्शन गलत किया। आज मुझे नहीं लगता कि वो अच्छी गेंद थी। उन्हें शायद थोड़ा जल्दी आना चाहिए था। वह खुद अच्छा समझता है।

आखिर उन्हें निचले क्रम में क्यूँ उतारा ?

Rohit on Surya

Source – Google

Rohit on Surya: भारतीय कप्तान ने इस बात का भी खुलासा किया कि आखिरी क्यों सूर्या को निचले क्रम में भेजा गया l रोहित शर्मा ने आगे कहा – “वह स्पिन को इतनी अच्छी तरह से खेलता है, यही वजह थी कि हम उसे रोकना चाहते थे और उसे अंतिम 15 से 20 ओवरों की भूमिका देना चाहते थे, लेकिन यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि वो सीरीज़ में सिर्फ तीन गेंदें ही खेल पाए।

यह किसी के भी साथ हो सकता है। क्षमता, गुणवत्ता हमेशा वहां है, वो अभी उस दौर से गुजर रहा है.” वो जल्द ही फॉर्म में आ जाएगा, वो एक शानदार खिलाड़ी हैं

तीसरा लो स्कोरिंग मुकाबला हारी भारत

Rohit on Surya

Source – Google

Rohit on Surya: भारतीय टीम को चेन्नई में खेले गए तीसरे और आखिरी मुकाबले में 21 रनों से हार का सामना करना प़डा। पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया महज 49 ओवर में 269 रनों पर ऑलआउट हो गई।

ये भी पढ़े: विराट कोहली पर शोएब अख्तर ने क्या बड़ी बात कहीं, जानिए पूरी डिटेल्स !!

Rohit on Surya

Source – Google

रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 49.1 ओवर में महज़ 248 रनों पर ही सिमट गई। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 54 रनों की पारी खेली,लेकिन जीत नहीं दिला सके।

ये भी पढ़े: चेपक में बदली जा सकती है, दोनों टीमों की Playing XI, जानिए किसे मिल सकता है मौका, और कौन हो सकता है बाहर !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp