Uncategorized

Redmi Note 12 Turbo की लॉन्चिंग डेट का हुआ खुलासा, जानिए इसके दमदार फीचर्स

Redmi Note 12 Turbo

Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन की लॉन्चिंग की खबरें पिछले काफी समय से आ रही थीं। इसी कड़ी में अब कंपनी ने पोस्टर जारी करके जानकरी दी है कि स्मार्टफोन अगले सप्ताह चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा।

Redmi Note 12 Turbo

credit: google

जानकारी के अनुसार यह Snapdragon 7+ Gen 2 चिप के साथ आने वाला दुनिया का पहला स्मार्टफोन होगा। कंपनी द्वारा जारी पोस्टर से अपकमिंग स्मार्टफोन का पहला लुक और खास स्पेसिफिकेशन का भी खुलासा हो गया है।

यह भी पढ़ें: Nokia C12 Pro स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, कीमत 7000 रुपये से भी कम, देखिए इसके शानदार फीचर्स

  • Redmi Note 12 Turbo स्मार्टफोन को अगले सप्ताह 28 मार्च को चीन में लॉन्च कर दिया जाएगा।

एक संक्षिप्त नजर Redmi Note 12 Turbo पर:

   कंपनी    शाओमी
    मॉडल    Redmi Note 12 Turbo
  परफॉर्मेंस ऑक्टा कोर (2.4 गीगाहर्ट्ज, सिंगल कोर + 2.2 गीगाहर्ट्ज, ट्राई कोर + 1.9 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) स्नैपड्रैगन 778जी8 जीबी रैम
   डिसप्ले 6.67 इंच (16.94 सेमी) 395 पीपीआई, एमोलेड120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट
    कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा एलईडी फ्लैश 16 एमपी फ्रंट कैमरा
     बैटरी 5500 एमएएच फास्ट चार्जिंग यूएसबी टाइप-सी पोर्ट
    कीमत 19,999₹ (एक्सपेक्टेड प्राइस )

Redmi Note 12 Turbo Launch Date

रेडमी ने पोस्टर जारी करके अपने अपकमिंग स्मार्टफोन Redmi Note 12 की लॉन्चिंग डेट अनाउंस की है। फोन चीन में 28 मार्च को शाम 7 बजे (लोकल समय के अनुसार) लॉन्च किया जाएगा।

Redmi Note 12 Turbo

credit: google

फोन का डिजाइन

पोस्टर के अनुसार फोन के बैक साइड में 64MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन के राइट साइड में वॉल्यूम कम और ज्यादा करने के लिए बटन दिया गया है, जो साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट की तरह दिखाई दे रहा है।
स्मार्टफोन के टॉप ऐज पर माइक्रोफोन, IR blaster और 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। दूसरी तरफ, स्पीकर ग्रिल, USB-C पोर्ट, माइक्रोफोन और सिम स्लॉट दिया गया है।

Redmi Note 12 Turbo

credit: google

स्मार्टफोन में मिल सकते हैं ये फीचर्स

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो पिछले काफी समय से आ रही लीक रिपोर्ट से पता चला है कि फोन में 6.67 इंच का Full HD+ फ्लैट OLED स्क्रीन मिल सकती है। फोन Android 13 OS पर बेस्ड पर MIUI 14 पर रन करता है। डिवाइस 67W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी जा सकती है।

Redmi Note 12 Turbo

credit: google

Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर

Note 12 Turbo स्मार्टफोन में Snapdragon 7+ Gen 2 प्रोसेसर मिलने की उम्मीद है। इस अपकमिंग फोन के टॉप वेरिएंट में 12GB तक RAM और 256GB तक इंटरनल स्टोरेज मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 16MP का सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। इसके बैक साइड में 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 2MP तीसरा कैमरा दिया गया है।

यह भी पढ़ें: Nokia C12 with Android 12 Go edition launched: Low-Budget Smartphone, Check Details

  • जानकारी के लिए बता दें कि Poco F5 5G स्मार्टफोन 6 अप्रैल को भारत में लॉन्च होने वाला है। कहा जा रहा कि यह Redmi Note 12 Turbo का रिब्रांडेड वर्जन होगा।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp