Uncategorized

8GB रैम औऱ 256 जीबी की दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है Realme GT Neo 5

Realme GT Neo 5

Realme GT Neo 5 जबसे भारत में 5G नेटवर्क आय़ा है, हर कोई 5G फोन की तरफ स्वीच करने की कोशिश कर रहे है, औऱ करें क्योंकि 5जी नेटवर्क 4जी से 10 गुना तेज़ है। साथ ही जहां 4जी काफी समय लेता है, वहीं काम 5G कुछ ही सेकंड में कर देता है। लेकिन समस्या ये है कि 5G नेटवर्क के प्रयोग के लिए 5जी फोन की आवश्यकता होती है, जिसके लिए रियलमी काफी दमदार फोन लेकर आ रहा है। Realme GT Neo 5  नाम का यह फोन 30 से 35 हजार के बजट में बेस्ट मोबाइल होने वाला है।

Realme GT Neo 5 के स्पेसिफिकेशन्स (Realme GT Neo 5 Specifications )

Realme GT Neo 5

Credit: Google

Ram 8 Gb
processor Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1
camera 50mp+8mp+2mp selfie camera 16mp
battery 5500 mah Li-polymer
Network 4G/5G
storage 256 gb
fingerprint On Screen fingerprint

Realme GT Neo 5 में हमें 8जीबी की सुपरफास्ट रैम होने वाली है। साथ ही इस फोन के अदंर 256जीबी की स्टोरेज मिलने वाली है, जिसे औऱ बढ़ाया नही जा सकता है। वहीं इस फोन में 5000mAh की बढ़ी बैटरी देखने को मिलने वाली है, जो करीब 10 घंटे तक फुल चार्ज में चल सकता है। साथ ही इस मोबाइल में स्नैपड्रेगन 8 प्लस जनरेशन 1 का प्रोसेसर मिलने वाला है। साथ ही इस फोन में 50 मेगापिक्सल का मैन कैमरा देखने को मिल जाता है। जो कि 8मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल सहित ट्रिपल कैमरा का सेटअप देखने को मिल जाता है। साथ ही 16 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा मिल जाता है।

Realme GT Neo 5 के फीचर्स (Realme GT Neo 5 Features)

Realme GT Neo 5

Credit: Google

रियलमी जीटी निओ 5 के अदंर हमें 5000 की बैटरी देखने को मिलती है, जिसकी मदद से अब बेहतर से 7-8 घंटे की गेमिंग कर सकते है, और साथ ही जो लोग फोन फिल्में और वीडियो देखने के लिए फोन देख रहे है, उनके लिए यह बेस्ट फोन है। साथ ही इस फोन में हमें ऑन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट देखने को मिल जाता है। और साथ ही यह फोन 5G होने के साथ काफी फास्ट भी है। साथ ही इस फोन में हमें 144HZ  में गजब का रिफ्रेश रेट देखने को मिलता है।

Also Read: Google Chrome पर Youtube Shorts चलाने में समस्या आ रही है, तो देखे यह 3 तरीके से समस्या का हल

Realme GT Neo 5 की कीमत (Realme GT Neo 5 Price )

Realme GT Neo 5

Credit: Google

खबरों के अनुसार रियलमी जीटी निओ 5 को भारत में 9 मई 2023 को लॉच कर दिया जाएगा। साथ ही इस फोन में हमें 240 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिलने वाला है। और अगर बात में हम इसकी कीमत की करें, तो इसकी अनुमानित कीमत 31,690 बताई गई है। यदि आप एक बेहतरीन 5G फोन देख रहे है, तो Realme GT Neo 5 आपके लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प हो सकता है।

Also Read: डेल का खतरनाक गेमिंग लैपटॉप देख हैरान,64GB रैम औऱ 8TB के साथ औऱ कई खास फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp