Automobile

OLA Electric Bike होने जा रही है लॉन्च, एक बार चार्ज करने पर चलेगी 174 किलोमीटर

ola electric bike

ola electric bike: यदि आप भी अपनी बाइक में रोज-रोज पेट्रोल डलवा कर थक गए हैं और यदि आप कोई नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आज हम आपको ओला की एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में बताने वाले हैं जिसे एक बार चार्ज करने पर आपको 174 किलोमीटर की रेंज मिलेगी जिससे आपके पेट्रोल के पैसे बचेंगे और इसके इस्तेमाल से पोलूशन भी नहीं होगा।

वही आपको बता दें कि अभी तक ओला ज्यादातर इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करता था लेकिन वह इस इलेक्ट्रिक बाइक को बहुत जल्द लॉन्च करने वाला है क्योंकि भारत में बहुत सारे लोग बाइक चलाना पसंद करते हैं।

OLA Electric Bike Names & Price

ola electric bike

Credit Google

यह भी पढ़े: मात्र ₹85000 में खरीदे OLA की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर

ओला भारत में तीन अलग-अलग तरह की इलेक्ट्रिक बाइक को लांच करने जा रहा है। इन तीनो इलेक्ट्रिक बाइक में अलग-अलग तरह के फीचर्स दिए जाएंगे ताकि लोग अपनी जरूरत के अनुसार अपनी मनपसंद इलेक्ट्रिक बाइक खरीद सके। ओला कि नहीं इलेक्ट्रिक बाइक का नाम है –

OLA Ranger Features

  • OLA Ranger की कीमत ₹85000 रखी गई है
  • इस बाइक में आपको 174 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
  • इस बाइक के हाईएस्ट मॉडल का प्राइस ₹1,05,000 रखा गया है
  • ओला की इस बाइक में आपको 91 किलोमीटर की हाईएस्ट स्पीड मिलेगी

OLA Performax Features

  • ओला कंपनी की ओला Performax की कीमत ₹1,05,000 रखी गई है
  • इस बाइक में आपको 91 किलोमीटर से लेकर 174 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
  • इस बाइक के हाईएस्ट मॉडल का प्राइस ₹1,15,000 रखा गया है
  • इस बाइक में आपको 95 किलोमीटर की हाईएस्ट स्पीड मिलेगी

OLA Out Of The World Features

  • ओला Out Of The World की एक्स शोरूम कीमत 1.5 लाख रुपए हो सकती है
  • इस बाइक में आपको 174 किलोमीटर की रेंज मिलेगी
  • ओला की इस बाइक में आपको 110 किलोमीटर की हाईएस्ट स्पीड मिलेगी

यह भी पढ़े: Bahubali Not Well? Read What Happened to Prabhas !!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp