Automobile

New Hyundai Verna 2023 लॉन्च, मिलेंगे पहले से भी ज्यादा नए फीचर, जानिए इसकी खासियत

New Hyundai Verna

आज भारतीय बाजार में New Hyundai Verna लॉन्च हो गई है। चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Hyundai ने इसमें कई नए फीचर जोड़ने कि बात कही थी, साथ ही नए सुरक्षा फीचर भी जुड़ने वाले थे।

तो बता दे कि कंपनी ने इस बार सुरक्षा के मामले में कुल 65 से भी अधिक फीचर्स को शामिल किया है। साथ ही इसका डिजाइन भी हुंडई कि बाकि सभी कारो से बिलकुल अलग है।

New Hyundai Verna की डिजाइन

शानदार लुक के साथ New Hyundai Verna हुंडई की बाकि सभी कार मॉडल्स से बिलकुल अलग है। साथ ही इसका साइज भी बाकियो से थोड़ा बड़ा है। इसमें LED ट्रिपल बैरल रिफ्लेक्टर हेडलैंप सेटअप, सिंगल-पैन सनरूफ, स्टाइलिश अलॉय व्हील उपलब्ध है।

New Hyundai Verna

credit: google

नई वर्ना की फ्रंट ग्रिल वी शेप के साथ उसे बाकियो से अलग लुक प्रदान करती है। रियर मे राइट टू लेफ्ट कॅनेक्टेड LED लाइट का सेटअप है। इसे कुल 9 कलर में पेश किया गया है।

Also read: कल होगी New Hyundai Verna लॉन्च, जानिए इसकी ख़ासीयत

New Hyundai Verna

credit: google

जिसमे एबिस ब्लैक, एटलस व्हाइ, टेल्यूरियन ब्राउन, और टाइफून सिल्वर, फेयरी रेड, स्टारी नाइट, टाइटन ग्रे जैसे कलर शामिल है। साइड से देखने पर वार्ना कूपे जैसे शेप की नज़र आ रही है।

New Hyundai Verna के फीचर

New Hyundai Verna

credit: google

  • 6 एयरबैग्स के साथ ADAS सेफ्टी फीचर
  •  फ्रंट कैमरा के साथ फ्रंट और रियर रडार डिटेक्टर
  • ड्यूल इंटीग्रेटेड स्क्रीन सेटअप (10.25-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले)
  • 1.5-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन
  • टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड डीसीटी गियरबॉक्स
  •  नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल और सीवीटी गियरबॉक्स ऑप्शंस
  • 8-स्पीकर बोस साउंड सिस्टम
  • 64 कलर एम्बिएंट लाइटिंग,
  • इंफोटेनमेंट और एसी के लिए स्विचेबल कंट्रोल्स
  • एयर प्यूरीफायर
  • सिंगल पेन सनरूफ
  • वेंटिलेटेड और हीटेड फ्रंट सीट आदि उपलब्ध है।

64 से अधिक सेफ्टी फीचर

New Hyundai Verna

credit: google

  • एबीएस के साथ ईबीडी फीचर
  • छह एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर्स
  • आइएसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकरेज
  • टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम
  • ऑल डिस्क ब्रेक
  • ADAS फीचर का तहत फॉरवर्ड कोलिजन वार्निंग
  • लेन-कीप असिस्ट और लेन डिपार्चर वार्निंग
  • अडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  •  ब्लाइंड स्पॉट अलर्ट आदि कई ओर भी अनेक फीचर शामिल है।

New Hyundai Verna के स्पेसिफिकेशन 

New Hyundai Verna

credit: google

1. माइलेज – 18.6 से 20.6 किमी/लीटर का माइलेज देती है।

2. इंजन – 1482 सीसी से 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है।

3. पावर – 113.18 – 157.५७ बीएचपी की पावर जनरेट करता है।

4. सिटिंग कैपेसिटी – 5 लोगो की सिटींग कैपेसिटी है।

New Hyundai Verna की कीमत

New Hyundai Verna

credit: google

New Hyundai Verna की एक्स शोरूम कीमत 10.90 – 17.38 लाख रूपए है। इसमे EX, S, SX और SX (O) जैसे 4 वेरिएंट उपलब्ध होंगे।

Also read: Honda City 2023: The Matter of Convenience, comfort, power, and majesty

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp