Bollywood

Kangana Ranaut Birthday: पिता नहीं चाहते थे कि बेटी करें फिल्मों में काम, कंगना ने खिलाफ जाकर लिया फैसला…..

Kangna Ranaut

Kangana Ranaut: बॉलीवुड की कोंट्रोवर्सियल क्वीन कंगना रनौत आए दिन अपने बोल वचन को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। भारत में हो या बालीवुड, कंगना कभी भी किसी बात को कहने से नहीं चूकती, बल्कि उनके बयान अक्सर सोशल मीडिया पर इस कदर बवाल मचाते हैं कि उन्हें काबू में करना मुश्किल हो जाता है।

Kangna Ranaut 

credit: google

पूरे बॉलीवुड में कंगना रनौत एक ऐसी सेलेब हैं जो अपने बिंदास अंदाज से जानीं जातीं हैं। उनका ये बिंदास और बॉल्ड अंदाज ही उन्हे ‘रिवॉल्वर रानी’ की इमेज देता है।

एक बोल्ड एक्ट्रेस हैं Kangana Ranaut

Kangna Ranaut 

credit: google

उन्हें इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 17 साल से ज्यादा हो चुके हैं। उन्होंने अपने करियर में कई शानदार किरदारों से दर्शकों का मन लुभाया है। एक ऐसी एक्ट्रेस जो बिना किसी से डरे, सिर्फ अपने दिल की सुनती है। उनकी इसी छवि से ही उन्हे कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है। Kangana Ranaut को अपने काम के लिए 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं।

कैसी रहा बॉलीवुड तक का सफर

Kangna Ranaut 

Credit: Google

Kangana Ranaut फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में शुमार हैं।लेकिन कहते हैं न कि जिनकी मंजिल आसान दिखती है उनका सफर उतना ही मुश्किल होता है। और कुछ ऐसा ही वाकिया हुआ हैं कंगना कि जिंदगी के साथ, Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत की है। तो चलिए जानते हैं कंगना रनौत की बॉलीवुड जर्नी के बारे में….

1. बचपन

Kangna Ranaut 

credit: google

जब बात शुरु से की जाए तो बचपन भूलाए नहीं भूलता,Kangana Ranaut जिनका जन्म हिमाचल प्रदेश में हुआ था। वे बचपन से ही काफी जिद्दी और अकडू़ किस्म की रहीं हैं।

सूत्रों के मुताबिक उनके बचपन एक किस्सा जो काफी कम लोग जानते हैं वह ये था कि एक बार कंगना के पिता ने उन्हें गुड़िया दी थी वहीं उनके भाई को गन दी थी। उन्होंने पिता से गुड़िया लेने से मना कर दिया था। कंगना बचपन से ही जेंडर के खिलाफ लड़ती आई हैं।  

2. पढ़ाई

Kangna Ranaut 

credit: google

वही Kangana Ranaut की स्कूलिंग DAV स्कूल चंड़ीगढ़ से हुई। उनके माता-पिता चाहते थें कि कंगना डॉक्टर बनें, लेकिन 12th क्लास में वह केमिस्ट्री के टेस्ट में फेल हो गई। उसके बाद उन्होंने डॉक्टर बनने का सपना छोड़ दिया वह बॉलीवुड में एक्टिंग करना चाहती थीं। 

3. स्ट्रगल 

Kangna Ranaut 

credit: google

Kangana Ranaut महज 16 साल की उम्र में दिल्ली आकर अपने करियर की ओर बढ़ी। जिसके बाद वह अपने लिए बेस्ट करियर की तलाश में थी। वही जब उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए मुंबई का रुख किया।

उस वक्त उन्हें काफी संघर्ष भरा जीवन जीना पड़ा था। उनके परिवार में से भी कोई सपोर्टर नहीं था, उनके पिता खुश नहीं थे कि वह फिल्मों में काम करें।  वहीं उनके पास पैसों की भी काफी दिक्कत थी। शुरुआत के दिनों में उन्हें काम मिलने में काफी दिक्कत आती थी।

4.मॉडलिंग

Kangna Ranaut 

credit: google

उनके लगातार प्रयास के बाद उन्हें एक मॉडलिंग कंपनी ने पसंद किया, उन्हें Kangana Ranaut का लुक बेहद पसंद आया था उन्होंने कंगना को मॉडलिंग करने की सलाह दी थी।जिसके बाद उन्होंने मॉडलिंग जॉइन की, लेकिन उनको इस काम में क्रिएटीविटी नहीं दिखीं। इसके बाद उन्होंने अस्मिता थिएटर ग्रुप ज्वाइन किया है। कंगना ने कई थिएटर प्ले में काम भी किया है।

यह भी पढ़े: ईशा गुप्ता के फैंस हुए बेकाबू, शेयर की नो मेकअप लुक की बोल्ड तस्वीरें

5. शुरुआत

Kangna Ranaut 

credit: google

बता दें कि Kangana Ranaut ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी शुरुआत 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर से की थी। साल 2007 में “लाइफ इन ए मेट्रो” से उनको पहचान मिली थी। कंगना ने फिल्म इंडस्ट्री में कई उतार-चढ़ाव देखे,  शुरुआत में उन्हें बतौर लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा जाता था।

साल 2008 में आई फिल्म ‘फैशन’ में कंगना को अपने शानदार काम के लिए नेशनल अवॉर्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद वह फिल्म “क्वीन” में नजर आई थी। फिल्म क्वीन की सक्सेस होने के बाद जैसे उनका समय परवान चड़ रहा था। वहीं फिल्म “क्वीन” और “तनु वेड्स मनु” उनके करियर की सबसे शानदार फिल्म रहीं। इतनी सफलता मिलने के बाद कंगना को लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया।

6. रिलेशनशिप

Kangna Ranaut 

credit: google

अगर बात Kangana Ranaut के रिलेशनशिप की करें, तो उनका नाम कई लोगों के साथ जोड़ा गया है। करियर की शुरुआत में जब वह स्ट्रगल कर रही थी उस समय उनका नाम आदित्य पंचोली से जुड़ा, इसके बाद फिल्म राज 2 के सेट पर उनकी मुलाकात शेखर सुमन के बेटे अध्ययन सुमन से हुई थी।

दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया था। माना जाता है कि पिता शेखर सुमन को अध्ययन और कंगना का रिश्ता पसंद नहीं था। जहां कुछ समय बाद ही दोनों का ब्रेकअप हो गया। 

7. ऋतिक रोशन

Kangna Ranaut 

credit: google

Kangana Ranaut और ऋतिक रोशन की बात आती हैं तो उस वक्त ये लिंकअप काफी चर्चा में रहा थी। ऋतिक और सुजैन के तलाक के दौरान दोनों के रिलेशनशिप ने सबको हैरान कर दिया था। कंगना ने इस बात को कबूल किया था कि ऋतिक के साथ उनका अफेयर है, लेकिन ऋतिक ने इस बात से साफ साफ इंकार कर दिया था। जिसके बाद कंगना ने ऋतिक पर कई आरोप लगाएं। बतादें कि उनका ये रिलेशन उनकी लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बन गई थी। 

तो ये थी कंगना कि कुछ अनसुनी कहानी, कमेंट करके हमें जरुर बताएं कि आपकों हमारा आर्टिकल कैसा लगा।  

यह भी पढ़े: राहुल वैद्य की “प्रेम कहानी” में Kiss फोटो हो रही वायरल, जाने क्या हैं राज़ की बात

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp