IPL 2023

IPL Top 10 Bowlers List: गेंदबाज विशेष तालिका में देखें अपने पसंदीदा Bowlers का नाम और रिकॉर्ड्स

Bowlers

IPL Top 10 Bowlers List: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। 59 दिनों तक चलने वाली इस लीग के मुकाबले 10 टीमों के बीच 12 शहरों में खेले जाएंगे।

आज IPL के इस विशेष रिपोर्ट में हम आपके लिए लाएं है 74 मैच के इस क्रिकेट महाकुंभ से पहले लीग के अब तक के IPL Top 10 Bowlers की लिस्ट।

गौरतलब है कि इन IPL Bowlers ने टूर्नामेंट इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेकर विपक्षी बैटिंग लाइन-अप की कमर तोड़ी और अपनी टीमों को कई मैच जिताए। इनमें भारत के अमित मिश्रा, युजवेंद्र चहल से लेकर वेस्टइंडीज के ड्वेन ब्रावो और श्रीलंका के लसिथ मलिंगा तक शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: KL Rahul ने Lucknow Super Giants टीम की ज्वॉइन, टीम ने जबरदस्त TWEET से किया कप्तान का स्वागत

IPL Top 10 Bowlers List:

Bowlers

credit: google

  • ड्वेन बार्वो: किफायती/स्लोअर बॉल का उपयोग

वेस्टइंडीज के बॉलिंग ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को मैन विद द गोल्डन आर्म कहा जाता है। क्योंकि वे अपनी टीम को जरूरत के समय ब्रेक थ्रू दिलाते हैं। IPL के 161 मैचों में उनके नाम सबसे ज्यादा 183 विकेट हैं। इन मैचों में उन्होंने 39.3% डॉट बॉल फेंकी। स्लोअर बॉल फेंकने में माहिर ब्रावो हर 17वीं बॉल और 24 रन देने में एक विकेट लेते हैं। ब्रावो संन्यास ले चुके हैं और इस सीजन में IPL खेलते नजर नहीं आएंगे।

Bowlers

credit: google

  • लसिथ मलिंगा: यार्कर/डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

श्रीलंकाई लीजेंड लसिथ मलिंगा का साइड आर्म बॉलिंग एक्शन, लगातार यॉर्कर और स्लोअर बॉल फेंकने की क्षमता उन्हें दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बॉलर्स में से एक बनाती है। 122 मैचों में 170 विकेट लेने वाले मलिंगा ने अपने IPL करियर में 48% गेंदें डॉट कराईं। 7.14 के बेहतरीन इकोनॉमी रेट के साथ उन्होंने हर 20वीं बॉल पर एक विकेट लिया है। कई बार डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करते हुए अपनी टीम को मैच जिताए हैं। मलिंगा रिटायर हो चुके हैं और अब अपनी एकमात्र IPL टीम मुंबई इंडियंस में बॉलर्स को कोचिंग देते हैं।

Bowlers

credit: google

  • अमित मिश्रा: डॉट गेंद कराने के विशेषज्ञ

भारतीय लेग स्पिनर अमित IPL लीजेंड हैं। अपने पूरे करियर में वह दिल्ली और हैदराबाद फ्रेंचाइजी के लिए ही खेले, लेकिन इस बार लखनऊ टीम का हिस्सा हैं। गेंदबाज मिश्रा के नाम IPL में सबसे ज्यादा 3 हैट्रिक हैं और वे लेग स्पिन के साथ बेहतरीन गुगली भी फेंकते हैं। उन्होंने 154 मैचों में 166 विकेट चटकाए हैं। मिश्रा ने अपने IPL करियर में करीब 541 ओवर गेंदबाजी की और 1154 गेंदों (38.3%) पर कोई रन नहीं दिया।

Bowlers

credit: google

  • युजवेंद्र चहल: फ्लैट ट्रैक पर क्षमता

भारतीय टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल दिलेर गेंदबाज हैं और फ्लैट ट्रैक पर भी विकेट लेने की क्षमता रखते हैं। अपने IPL करियर के ज्यादातर मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले, जहां बैटर्स को ही मदद मिलती है। उन्होंने इस ग्राउंड पर खेले 40 मैचों में महज 7.74 की इकोनॉमी से 51 विकेट लिए। IPL करियर के 166 में 139 विकेट उन्होंने RCB के लिए ही चटकाए। ओवरऑल IPL करियर की बात करें तो वह हर 17वीं बॉल में एक विकेट लेते हैं।

Bowlers

credit: google

  • पीयूष चावला: शुरुआती सीजन में अच्छा प्रभाव

2008 में पंजाब टीम से IPL करियर शुरू करने वाले 34 साल के पीयूष चावला के नाम टूर्नामेंट में 157 विकेट हैं। इस बार मुंबई टीम का हिस्सा पीयूष ने 2016 तक हर सीजन में 11 प्लस विकेट लिए। लेकिन 2017 से उनके विकेट लेने की क्षमता कम हुई और पिछले 4 सीजन के 21 मैचों में वह 17 ही विकेट ले सके हैं। इस बार भी वे मुंबई से खेलते नजर आएंगे।

Bowlers

credit: google

  • रविचंद्रन अश्विन: वेरिएशन/चतुर गेंदबाज

चेन्नई सुपरकिंग्स से अपना IPL करियर शुरू करने वाले रविचंद्रन अश्विन के नाम टूर्नामेंट में 157 विकेट हैं। अश्विन अपनी ऑफ स्पिन गेंदबाजी में कई तरह के वेरिएशन के लिए फेमस हैं। ऑफ स्पिन के साथ वे टॉप स्पिन, कैरम बॉल, आर्म बॉल और लेग स्पिन के साथ चतुराई से एक्शन बदलकर भी गेंदबाजी कर लेते हैं। दिल्ली, पंजाब और पुणे से खेल चुके अश्विन इस बार राजस्थान टीम के साथ हैं।

Bowlers

credit: google

  • भुवनेश्वर कुमार: मेडन ओवर्स विशेषज्ञ

सनराइजर्स हैदराबाद और लंबे समय तक टीम इंडिया के प्राइम बॉलर रहे भुवनेश्वर कुमार नई गेंद को दोनों दिशाओं में स्विंग कराने के लिए जाने जाते हैं। भुवी ने अपने IPL करियर में 11 मेडन ओवर फेंके हैं, जो प्रवीण कुमार (14) के बाद सबसे ज्यादा हैं। 146 मैचों के करियर में भुवी ने सबसे ज्यादा 1406 डॉट गेंदें भी फेंकी और महज 7.30 की इकोनॉमी से रन दिए।

Bowlers

credit: google

  • सुनील नरेन: मिस्ट्री स्पिनर/ट्रंप कार्ड

मिस्ट्री स्पिनर के नाम से फेमस वेस्टइंडीज के सुनील नरेन टॉप-10 बॉलर्स की लिस्ट में शामिल तीसरे ही विदेशी बॉलर हैं। नरेन के पास ऑफ स्पिन के अलावा आर्म बॉल और कैरम बॉल जैसे हथियार भी हैं। 2012 में कोलकाता से IPL डेब्यू करने वाले नरेन ने उस सीजन 24 विकेट लेकर अपनी टीम की टाइटल जीत में अहम भूमिका निभाई। नरेन ने अगले 2 सीजन में भी लगातार 20 से ज्यादा विकेट लिए। जिस कारण KKR ने 2014 का IPL टाइटल भी जीता। इस बार भी वे कोलकाता से ही खेलते नजर आएंगे।

Bowlers

credit: google

  • हरभजन सिंह: दूसरा विशेषज्ञ /4 टाइटल जीता

मुंबई इंडियंस से IPL करियर शुरू करने वाले हरभजन सिंह के नाम 150 विकेट हैं। वह अब इंटरनेशनल और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं। लेकिन संन्यास से पहले उन्होंने 3 IPL टीमों को रिप्रेजेंट किया और 4 टाइटल जीते। 2013, 2015 और 2017 में मुंबई के बाद उन्होंने 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स के साथ भी खिताब जीता। ऑफ स्पिन के साथ वह दूसरा फेंकने में भी माहिर रहे हैं। उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए 2021 में 3 मैच खेलकर अपना IPL करियर खत्म किया।

Bowlers

credit: google

  • जसप्रीत बुमराह: यॉर्कर/डेथ ओवर स्पेशलिस्ट

मुंबई इंडियंस में लसिथ मलिंगा की लीगेसी को आगे बढ़ाने वाले जसप्रीत बुमराह 120 IPL मैचों में ही 145 विकेट ले चुके हैं। इंजरी के चलते वे इस बार का सीजन नहीं खेलेंगे। लेकिन IPL में बुमराह यॉर्कर और डेथ ओवर में किफायती गेंदबाजी कर कई बार अपनी टीम को मैच जिता चुके हैं। टूर्नामेंट में उनके नाम 8 मेडन ओवर्स भी हैं। टूर्नामेंट में 7.39 के इकोनॉमी रेट से बॉलिंग करते हुए वह हर 19 रन देने में ही एक विकेट ले लेते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL: Top 10 Players Who Have Experienced the Worst – Out on Zero!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp