IPL 2023

IPL 2023: रोहित-विराट में कड़ी टक्कर, जानिए RCB-MI की संभावित प्लेइंग-11

ipl 2023

IPL 2023: बैंगलोर की टीम अभी तक एक भी बार आईपीएल टाईटल जीतने में कामयाब नहीं हुई है। इसलिए इस सीजन में वह ये सूखा खत्म करना चाहेगी। IPL के 16वें सीजन के पांचवें मैच में मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की भिड़ंत होगी। यह मुकाबला आज रात 7:30 पर खेला जाएगा।

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore

गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस की टीम जहां अपने पिछले IPL सीजन की बुरी यादों को भूलकर नए सिरे से अपना अभियान शुरू करना चाहेगी, वहीं RCB की कोशिश पिछले सीजन के प्रदर्शन को बरकरार रखने के साथ-साथ उसमें और सुधार करने पर होगी।

MI vs RCB

आपको बता दें कि IPL के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस पॉइंट्स टेबल में सबसे आखिरी पायदान पर रही थी। उधर, RCB की टीम ने प्लेऑफ में तो जगह बनाई थी लेकिन वह फाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी। बता दें कि मुंबई इंडियंस ने सबसे ज्यादा बार IPL ट्रॉफी जीती है, वहीं RCB को अब तक अपनी पहली ट्रॉफी का इंतजार है।
इस दिशा में पहला कदम ये टीम अपने घर में उठाना चाहेगी।

IPL 2023: कई खिलाड़ी रहेंगे नदारद

IPL 2023: मुंबई इंडियंस और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीमों में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी हैं। हालांकि इस पहले मुकाबले में दोनों टीमों के कई अहम खिलाड़ी गैर मौजूद रहेंगे। मुंबई इंडियंस से जहां जसप्रीत बुमराह और ज़ाय रिचर्डसन तो पूरे सीजन से ही बाहर हो चुके हैं, वहीं जोफ्रा आर्चर के पहले मुकाबले में उतर पाने की भी संभावना भी पूरी नहीं है।

उधर, RCB से वानिंदु हसरंगा, रजत पाटीदार और जोश हेजलवुड बाहर रहेंगे। वानिंदू फिलहाल न्यूजीलैंड में टी20 सीरीज खेल रहे हैं। रजत पाटीदार अपनी चोट की रिकवरी के लिए NCA में है और हेजलवुड भी चोट के चलते शुरुआती मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं।

MI vs RCB Prediction.jpg.webp

credit: google

बैंगलोर को घर में मिलेगा फायदा?

IPL 2023: बैंगलोर अपने पहले मैच में घर में खेलेगी। तीन साल बाद वह अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलती नजर आएगी। ऐसे में टीम के फैंस का समर्थन तो उसे मिलेगा ही साथ ही मैदान पर खेलने का फायदा भी। देखना ये होगा कि क्या विराट कोहली फाफ डु प्लेसी के साथ पारी की शुरुआत करने आते हैं या नहीं।पिछले सीजन शुरुआती कुछ मैचों के बाद कोहली ने ओपनिंग की थी। ये दोनों बैंगलोर की पारी की धुरी हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: PBKS vs KKR Live Updates

कोहली अगर ओपनिंग नहीं करते हैं तो फिर नंबर-3 पर खेलेंगे। डु प्लेसी और कोहली पर टीम के टॉप ऑर्डर को संभालने की जिम्मेदारी होगी तो फिनिशिंग का जिम्मा एक बार फिर दिनेश कार्तिक और शाहबाज अहमद पर होगा।

रजत पाटिल की खलेगी कमी

बैंगलोर को परेशानी मिडिल ऑर्डर की है क्योंकि यहां पिछले सीजन टीम को संभालने वाले रजत पाटीदार नहीं होंगे। रजत चोटिल हैंऔर उनका इस सीजन में खेलना मुश्किल है। ग्लैन मैक्सवेल टीम के पास हैं लेकिन सभी जानते हैं कि मैक्सवेल की समस्या निरंतरता है। अगर वह चल गए तो किसी भी गेंदबाजी आक्रमण को उधेड़ सकते हैं लेकिन नहीं चले तो टीम को संकट में भी डाल सकते हैं। पिछले सीजन हालांकि उन्होंने अच्छा किया था।

कोहली-आर्चर की टक्कर

इस मैच में एक बात का सभी को इंतजार है और वो है बैंगलोर के कोहली और मुंबई के आर्चर की टक्कर का। कोहली मौजूदा समय के बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और आर्चर की गिनती मौजूदा समय के बेहतरीन गेंदबाजों में होती है। ऐसे में सभी की नजरें इन दोनों की टक्कर पर हैं कि कौन किस पर हावी पड़ता है।

IPL 2023: संभावित प्लेइंग 11-

संभावित 11 (RCB): फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, माइकल ब्रेसवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, आकाश दीप, रीस टॉपले, मोहम्मद सिराज।

संभावित 11 (MI): रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, रमनदीप सिंह, जोफ्रा आर्चर, ऋतिक शौकीन, संदीप वॉरियर, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

यह भी पढ़ें: CSK के लिए MS Dhoni का अद्भुत रिकॉर्ड, इन आंकड़ों से जानिए क्यों स्पेशल हैं माही

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp