IPL 2023

IPL 2023 GT vs CSK: जब धोनीमय हुआ स्टेडियम, पहले सीजन में ही इम्पैक्ट प्लेयर की हुई शुरूआत।

IPL 2023 GT vs CSK

IPL 2023 GT vs CSK: आईपीएल के 16वें सीजन का शुक्रवार को धमाकेदार आगाज हुआ। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुआ। टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सीएसके ने 20 ओवर में 178 रन बनाए।

जवाब में गुजरात ने 19.2 ओवर में पांच विकेट से मौच जीत लिया। मैच के दौरान ऐसे कई पल आए, जिसमें दिल बिलकुल बाग-बाग हो गया। सीएसके कैप्टन महेंद्र सिंह धोनी ने जैसे ही कदम रखा पूरा स्टेडियम धोनी…धोनी की आवाज से गूंजने लगा।

ऋतुराज गायकवाड़ के विकेट खोने पर थोड़ी सी कॉन्ट्रोवर्सी देखने को भी मिली। केन विलियमसन कैच लेने की कोशिश में चोटिल हो गए चेन्नई सुपर किंग्स के तुषार देशपांडे IPL के इतिहास में पहले इम्पैक्ट प्लेयर बने।

मोईन अली की खराब किस्मत

पहली पारी में चेन्नई सुपर किंग्स के मोईन अली ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। राशिद खान ने पावरप्ले के आखिरी मैच के दौरान मोईन के पैड पर गेंद मारी। अंपायर ने मोईन को LBW दे दिया, लेकिन DRS के चलते वे बच गए।

IPL 2023 GT vs CSK

इसके बाद मोईन ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका जड़ दिया और पांचवी गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वे कैच आउट हो गए। इसके बाद सीएसके दो विकेट के नुकसान पर 51 रन ही बना पाई। (IPL 2023 GT vs CSK)

कैच पड़ा भारी (IPL 2023 GT vs CSK)

गुजरात टाइटंस के बल्लेबाज केन विलियमसन पहली पारी में बाउंड्री लाइन पर कैच पकड़ने के प्रयास में चोटिल हो गए। 13वें ओवर की तीसरी बॉल गुजरात के जोशुआ लिटिल ने शॉर्ट पिच फेंकी।

चेन्नई के गायकवाड ने शॉट खेला, बॉल मिड-विकेट की ओर गई। बाउंड्री पर खड़े विलियमसन ने जंप मारकर कैच लेने का प्रयास किया। विलियमसन ने छक्का तो नहीं लगने दिया, लेकिन अपना घुटना को नुकसान पहुंचा दिया।

IPL 2023 GT vs CSK

फिजियो और टीम के अन्य खिलाड़ियों ने उन्हें ड्रेसिंग रूम तक पहुंचाया। फिर वह फील्डिंग और बैटिंग करने नहीं जा सके। उनका स्थान गुजरात ने साई सुदर्शन को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया गया और उन्हीं से बैटिंग कराई गई। (IPL 2023 GT vs CSK)

Also Read: IPL 2023 Collaborates With EV To Boost EV Market In India

गायकवाड पर कॉनट्रोवर्सी और धोनी गूंज

ऋतुराज गायकवाड ने एक शॉट खेला, लेकिन शुभमन गिल ने कैच लपक लिया। इस पर नो-बॉल को लेकर थर्ड अंपायर से चर्चा हुई और उन्हें पवेलियन वापस लौटना पड़ा। (IPL 2023 GT vs CSK)

IPL 2023 GT vs CSK

वहीं, चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी करीब 10 महीने बाद फील्ड पर दिखे। वे जब बैटिंग करने आए तो स्टेडियम में बैठे सवा लाख से ज्यादा फैंस ने ‘धोनी…धोनी’ की आवाज से स्टेडियम को भर दिया।

Also Read: IPL 2023 GT Vs CSK: गुजरात टाइटंस ने बचाया इस खिलाड़ी का करियर, दिखाया कमाल!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp