Automobile

इन सबसे सस्ती Bike पर मिलेगा अच्छा माइलेज, जानिए कौन सी है ये Bike

Bike

आज कल के युवाओ की वाहनो के मामले मे कार के बाद पहली पसंद Bike बनी हुई है। ऐसे मे हम बताने जा रहे है आपके लिए बाईको के सस्ते और अच्छे ऑप्शन।

जी हाँ, भारतीय बाज़ार मे कई ऐसी Bike उपलब्ध है, जो सस्ती भी है और अच्छा माइलेज भी देती है। तो अब बाईक के शौकीन ग्राहको को निराश होने की बिल्कुल आवश्यकता नही है।

जानिए कौन सी है वो Bike जो सही दाम के साथ साथ अच्छा माईलेज भी प्रदान करती है।

Bike के सस्ते और अच्छे ऑप्शन

1. TVS Sports:

Bike

credit: google

केवल 64,050 रुपये की कीमत वाली ये Bike अपने ऑन-रोड माइलेज के लिए इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी अपना नाम दर्ज करा चुकी है। ये 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है।TVS Sports 8.29PS की पावर के साथ ही 8.7Nm का टार्क जनरेट करती है। TVS Sports टॉप स्पीड 90 kmph है।

TVS Sports के फिचर्स

Bike

credit: google

  • Powered By ETFI Technology
  • Long Life Duralife 110cc Engine
  • Digital Ignition
  • इकोनोमीटर
  • फ्यूल गॉज
  • पास लाइट

2. Bajaj CT 110X:

Bike

credit: google

67,322 रुपये की कीमत वाली ये Bike भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है। Bajaj CT 110X 8.6PS की पावर के साथ ही 9.81 एनएम का टार्क जनरेट करती है। Bajaj CT 110X 11 लीटर की ईंधन क्षमता रखती है।

Also read: Hyundai की यह कार बन सकती है बेस्ट इलेक्ट्रिक कार, शानदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ मिलेंगे कई सेफ्टी फ़ीचर्स

 Bajaj CT 110X के फिचर्स

Bike

credit: google

  •  एलईडी डे-टाइम रनिंग लैम्प्स (डीआरएल),
  • सेमी-नॉबी टायर्स,
  • बड़ा क्रैश गार्ड,
  • इंजन बैश प्लेट्स,
  • 170 मिमी का ग्राउंड क्लीयरेंस,
  • ऊपर की ओर उठा (अपस्वेप्ट) एग्जॉस्ट,
  • रबर टैंक पैड्स,
  • अलॉय व्हील्स आदि उपलब्ध है।

3. Hero HF100:

Bike

credit: google

54,962 रुपये की कीमत के साथ सबसे कम दाम वाली ये Bike ये भी 70 किलोमीटर प्रति लीटर का माईलेज देती है। Hero HF100 7.91 bhp की पावर के साथ ही 8.05Nm का टार्क जनरेट करती है। Hero HF100 9.5 लीटर की ईंधन क्षमता रखती है।

Hero HF100 के फिचर्स

Bike

credit: google

  • फ्यूल गॉज
  • पास लाइट
  • LED लाईट
  • बङी सीट
  • 2 कलर्स : Black With Red, Nexus Blue में उपलब्ध।

Also read: Hyundai Verna To Launch Soon: Here’s Everything You Need To Know

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp