IPL 2023

IPL 2023: डबल हेडर में चार टीमें दिखाएंगी अपना दम, जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स

IPL 2023

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का शानदार आगाज हो चुका है। पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 5 विकट से करारी शिकस्त दी है। वहीं, आज आईपीएल 2023 सीजन का पहला डबल हेडर मुकाबला प्रस्तावित है। जिसके लिए चार टीमें आज मैदान में जोर आजमाइश करती दिखेंगी।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि दोपहर 3:30 बजे शिखर धवन की पंजाब किंग्स (PBKS) और नीतीश राणा की कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच पहला मैच होगा। जबकि, शाम को केएल राहुल की लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) और डेविड वॉर्नर की दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टक्कर होगी। इस आईपीएल विशेष स्टोरी में हम पंजाब और कोलकाता के टॉप प्लेयर्स, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन, पॉसिबल प्लेइंग-11 और इम्पैक्ट प्लेयर्स जानेंगे।

ipl 2023

credit: google

IPL 2023: होम ग्राउंड का फायदा

गौरतलब है कि दोनों ही टीमों में बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी मौजूद हैं, ऐसे में फैंस का भरपूर मनोरंजन होने की भारी संभावना है। आज का डबल हेडर मैच पंजाब और लखनऊ के होम ग्राउंड पर होने हैं ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट इन दोनों टीमों का पलड़ा भारी होने की आशंका जता रहे हैं।

पंजाब किंग्स 11 vs कोलकाता नाइट राइडर्स

IPL 2023: पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम IPL 2023 में अपने नए कप्तानों के साथ आगाज करने के लिए तैयार हैं। पंजाब ने सीजन शुरू होने से पहले भारतीय स्टार खिलाड़ी शिखर धवन को यह अहम जिम्मेदारी सौंपी थी, वहीं केकेआर को मजबूरी में नीतिश राणा को कप्तान चुनना पड़ा।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: गुजरात ने 5 विकेट से दी चेन्नई को पटखनी, गायकवाड़ पर भारी पड़ी गिल की पारी

टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल हो गए जिस वजह से राणा इस सीजन में टीम की अगुवाई करते हुए नजर आएंगे। बात दोनों टीमों के हेड टू हेड मुकाबलों की करें तो अभी तक आईपीएल में 30 बार इन दोनों टीमों की भिड़ंत हो चुकी है जिसमें 20 मैच जीतकर केकेआर ने अपना दबदबा बनाया हुआ है।

दूसरा मुकाबला: लखनऊ सुपर जाएंट्स vs दिल्ली कैपिटल्स

IPL 2023: केकेआर की तरह दिल्ली कैपिटल्स को भी IPL 2023 के इस सीजन के लिए अपना कप्तान बदलना पड़ा है। ऋषभ पंत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद डीसी ने डेविड वॉर्नर को अपना नया कप्तान नियुक्त किया है, वहीं लखनऊ सुपर जाएंट्स की अगुवाई केएल राहुल ही करते नजर आएंगे।

लखनऊ का यह पहला होम मैच है ऐसे में वह अपने फैंस को जीत का तोहफा देना चाहेंगे। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछले सीजन दोनों मैच जीते थे, ऐसे में टीम की नजरें जीत की हैट्रिक लगाने पर होगी। वहीं दिल्ली की टीम लखनऊ के खिलाफ पहली जीत तलाशने मैदान पर उतरेगी।

  • पिच रिपोर्ट

मोहाली 2019 के बाद पहली बार किसी IPL मैच की मेजबानी करेगा। पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन की पिच पर शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाजों को मदद मिलती है।

  • वेदर कंडीशन

पंजाब में शनिवार को बारिश होने की आशंका है। हालांकि, मैच पूरा हो जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

पॉसिबल प्लेइंग 11-

कोलकाता नाइट राइडर्स

नीतीश राणा (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, लॉकी फर्ग्यूसन, उमेश यादव और वरुण चक्रवर्ती।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अनुकुल रॉय, कुलवंत खेजरोलिया, वैभव अरोरा, सुयश शर्मा।

पंजाब किंग्स 11

शिखर धवन (कप्तान), भानुका राजपक्षे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सिकंदर रजा/मैथ्यू शॉर्ट, शाहरुख खान, सैम करन, ऋषि धवन, हरप्रीत बराड़, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह और नाथन एलिस।

इम्पैक्ट प्लेयर्स: अथर्व तायड़े, प्रभसिमरन सिंह, शिवम सिंह, मोहित राठी।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: Gujarat’s Sai Sudharsan Shone As One Of The Impact Players, While CSK’s Tushar Deshpande Failed To Make An Impression

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp