Top News

Earthquake update: तुर्की-सीरिया में मरने वालों की संख्या हुई 4000 के पार, ताईवान में भी भूकंप के झटके

Earthquake update

कल तुर्की और सीरिया में आए विनाशकारी भूकंप से पूरे देशों में डर और खौफ का मंजर है, लोग खबराए हुए है। मौत का मंजर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, मौत का आकड़ा 4000 हज़ार के पार पहुँच गया है, राहतकर्मी लोगों को मलबे से जिंदा निकालने में जूते हुए है।

Earthquake Update: सीरिया-तुर्की: 

सीरिया और तुर्की में आए भूकंप से लोगों ने भारी नुकसान का सामना किया है। 7.8 तीव्रता के भूकंप के बाद तुर्की में 2971 लोगों की मौत की सूचना आ रही है। यहां के कई शहरों में भारी तबाही हुई है। दिल दहला देने वाले फोटो-वीडियो सामने आए हैं।

Earthquake update

Credit: Google

यह भी पढ़े: Earthquake: तुर्की में आए भूकंप से 500 से ज्यादा लोगों की मौत। सीरिया तक पहुँचे झटके।

1939 में आया था 7.8 की तीव्रता वाला भूकंप

इससे पहले तुर्की में 1939 में तुर्की में विनाशकारी भूकंप आया था, जीसमें 32 हज़ार लोग मारे गए थे, और लाखों लोग बेघर हुए थे, लाखों ने अपने परिवारों को खो दिया। स्थानीय समयानुसार सुबह करीब सवा चार बजे आए भूंकप का मुख्य केंद्र तुर्किये के गजियांटेप प्रांत में नूरदगी से 23 किलोमीटर दूर पूर्व में रहा।

सोमवार को तुर्किये में कुल मिलाकर भूकंप के करीब 78 से अधिक झटके लगे।नकारीं एक मैंट तक भूकंप के झटके महसूस किए गए। लेबनान में लोगों ने करीब 40 सेकंड तक कंपन महसूस किया और राजधानी बेरूत में लोग घरों से बाहर खुले में निकल आए।

तबाही ही तबाही 

इस बीच मची तबाही का Video social media पर कुछ लोगों ने शेयर किया है। इसमें ऊंची-ऊंची इमरारतों को अचानक जमीन पर गिरते साफ साफ देखा जा सकता है। लोग बदहवास होते हुए इधर उधर अपनों की तलाश में नज़र या रहें है।

रेपोर्ट्स के हर घंटे मृतकों की संख्या बढ़ रही है, आज ताईवान में भी earthquake के झटके महसूस किए गए है। रेक्टर स्केल पर तीव्रता 5.1 मापी गई है।

यह भी पढ़े: Bhopal News: सब्जी व्यवसाइयों ने किया Bairagarh की तीन प्रमुख सड़कों पर कब्जा।

कई लोग सड़कों से गुजरते हुए वीडियो के जरिये तबाही का मंजर दिखा रहे हैं। लेबनान में लोगों ने करीब 40 सेकंड तक कंपन महसूस किया और राजधानी बेरूत में लोग घरों से बाहर खुले में निकल आए।

यह भी पढ़े: Honor Magic 5 Lite Specifications Leaked Online !! Read Here for more Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp