Sports

IPL 2023: मुश्किल में CSK! मुकेश चौधरी के रूप में लग सकता है बड़ा झटका

CSK

CSK की मुश्किल: IPL 2023 सत्र की शुरूआत 31 मार्च से हो रही है। टूर्नामेंट के 16वें सीजन को लेकर फैंस के अंदर अभी से काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। ऐसे में आईपीएल की बड़ी टीमों में शुमार जबरदस्त फैन फालोइंग वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है।

संशय में CSK!

  • जानकारी के मुताबिक CSK के एकमात्र बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मुकेश चौधरी वर्तमान में बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में पीठ की चोट से उबर रहे हैं। इस लिहाज से बताया जा रहा है कि वो IPL 2023 के शुरूआती मैचों से बाहर रह सकते हैं।

यह भी पढ़ें: IPL 2023: अशनीर ग्रोवर ने की CrickPe ऐप लॉन्च! MPL और ड्रीम 11 को मिलेगी कड़ी टक्कर

रिकवरी की कोई पुष्टी नहीं

गौरतलब है कि अभी CSK द्वारा मुकेश के IPL में खेलने से संबंधित कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। बता दें कि 26 वर्षीय अनकैप्ड खिलाड़ी मुकेश एनसीए में जाने से पहले इस महीने की शुरुआत में चेन्नई में सुपर किंग्स के शिविर में शामिल हुए थे। वहीं, उनकी चोट कब ठीक होगी और वह कब मैदान पर वापसी करेंगे। इसकी समय सीमा की पुष्टि नहीं की जा सकी है।

मुकेश चौधरी

credit: google

विजय हजारे ट्रॉफी में खेला था आखिरी मैच

मुकेश की चोट CSK के तेज गेंदबाजी अटैक के लिए एक बड़ा झटका है। जो पहले ही न्यूज़ीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमीसन को खो चुका है। जेमीसन भी पीठ की ही चोट से जूझ रहे हैं। CSK की टीम में दीपक चाहर और ऋतुराज गायकवाड़ भी चोट से वापसी कर रहे हैं। ऑलराउंडर शिवम दुबे भी विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए लगी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं।

पिछले सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन

वहीं, श्रीलंकाई खिलाड़ी महीष थीक्षणा और मथीसा पथिराना भी आठ अप्रैल के बाद आईपीएल में शामिल होंगे। फिलहाल वे न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं। अगर मुकेश समय पर ठीक नहीं होते हैं तो चेन्नई के पास बाएं हाथ का कोई भी तेज गेंदबाज नहीं होगा। पिछले आईपीएल सीजन उन्होंने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया था। उस दौरान उन्होंने 13 मैचों में 9.31 की इकॉनमी रेट से 16 विकेट झटके थे। उन 16 में से 11 विकेट पावरप्ले में आए थे।

मुकेश चौधरी

credit: google

टीम खेलेगी उद्घाटन मैच

  • गौरतलब है कि दिल्ली के सिमरजीत सिंह और मुंबई के तुषार देशपांडे चेन्नई के रिजर्व तेज गेंदबाजी विकल्प हैं। चेन्नई का पहला मैच गत चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ 31 मार्च को अहमदाबाद में खेला जाना है, जो इस सीजन का उद्घाटन मैच है।

यह भी पढ़ें: Sift Samra triumphs as Anjum Moudgil falls short in the Shooting World Cup 50m 3P event, snagging a bronze medal!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp