Top News

देश की पहली Nasal Vaccine INCOVACC लांच हुई, कोरोना को हराने में है कारगार

Nasal Vaccine INCOVACC

Nasal Vaccine INCOVACC: भारत । देश के लिए एक बहुत ही बड़ी खबर सामने आई है। गणतंत्र दिवस (Republic day) के मौके पर भारत (India) को कोरोना के खिलाफ जंग में एक बड़ी सफलता मिली है। (Union Health Minister) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर मनसुख माडविया (Dr. Mansukh Madaviya) और केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री जितेंद्र सिंह ने देश का पहला नेजल वैक्सीन (Nasal Vaccine INCOVACC) इनकोवैक लांच किया है।

Nasal Vaccine INCOVACC

भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की इस नेजल वैक्सीन (nasal vaccine) को नाक के जरिए लेना होगा, इसे किसी तरह के इंजेक्शन की जरूरत नहीं पड़ेगी। ये वैक्सीन नाक में ड्रॉप के जरिए दी जाएगी। सरकार को नेजल वैक्सीन की प्रतिडोज 325 रुपए में मिलेगी, जबकि निजी अस्पतालों में इसके लिए 800 रुपए देने होंगे।

अब कोरोना को हराने में भारत ने अपनी नेजल वेक्सीन को लांच कर दिया है। इसे नाक में ड्रॉप के जरिए दिया जाएगा।

बूस्टर डोज साबित होगी वैक्सीन(Nasal Vaccine INCOVACC)

जिन लोगों को इंजेक्शन से डर लगता है, उन्हें यह वैक्सीन काफी फायदेमंद साबित होने वाली है। इसे नाक के माध्यम से ड्रॉप के जरिए डाला जाएगा। इसका इस्तेमाल बूस्टर डोज (booster dose) के तौर पर किया जाएगा। इस वैक्सीन की खासियत यह है कि इसे कोवैक्सीन (Covaxin) और कोविशील्ड (covishield) की खुराक लेने वाले लोग भी ले सकते हैं। इसे 28 दिनों के अंतराल पर लेना होगा।

घट रही है मरीजों की संख्या

Also Read: Booster Dose: क्‍या है बूस्‍टर डोज और किन लोगों को लगना जरूरी है, यहां जाने 

देश में कोरोना संक्रमण के नए मामलों में कमी देखने को मिल रही है। देश में करीब एक हजार मरीज कोरोना से संक्रमित बताए जा रहे हैं। फिलहाल स्वास्थ्य मंत्रालय इस पर नजर बनाए हुए हैं। वहीं चीन में मरीजों का आंकड़ा बड़ता ही जा रहा है। चीन के करीब 90 प्रतिशत से ज्यादा लोग कोरना की चपेट में हैं। देखना होगा कि शासन और प्रशासन आगे क्या किस तरह का एक्शन लेती है।

Also Read: Nasal Vaccine: भारत को जल्‍द ही मिलेगी नेजल वैक्‍सीन, यहां जाने इस वैक्‍सीन के बारे में महत्‍वूर्ण 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp