Top News

Budget 2023 : आसान भाषा में समझिए पूरी जानकारी, मोदी ने थपथपाई वित्त मंत्री की पीठ

Budget 2023

Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज (बुधवार), 1 फरवरी को बजट 2023-24, संसद में पेश किया, इसे अमृतकाल का पहला बजट बताया।

इस दौरान वित्त मंत्री ने कहा कि दुनिया ने भारतीय अर्थव्यवस्था को चमकता हुआ सितारा माना है। भारत का कद दुनियाभर में बढ़ा है। भारतीय अर्थव्यवस्था सही दिशा में जा रही है और सुनहरे भविष्य की ओर अग्रसर है।

वित्त मंत्री ने बताया कि हमने कोरोना काल में यह तय किया कि कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए। सरकार ने 2 लाख करोड़ रुपये खर्च कर प्रत्येक व्यक्ति को खाने के लिए अन्न मुहैया कराया।

वित्त मंत्री ने बताया कि इस बार बजट में इन 7 प्राथमिकताओं को जोड़ा गया है, जिसे सप्तर्षि कहा गया है।

Budget 2023

क्रम सप्तर्षि
1. समावेशी विकास
2. वंचितों को वरीयता
3. बुनियादी ढांचे और निवेश
4. क्षमता विस्तार
5. हरित विकास
6. युवा शक्ति
7. वित्तीय क्षेत्र

 

Budget 2023 भाषण में वित्त मंत्री ने कहा कि पैन कार्ड (PAN Card) को अब राष्ट्रीय पहचान पत्र के रूप में जाना जाएगा।

बजट में ऐलान किया गया कि इलेक्ट्रिक वाहन, देशी चिमनी, LED, ऑटोमोबाइल, खिलौने और देसी मोबाइल सस्ते होंगे। इसके अलावा मोबाइल फोन, कैमरे के लैंस, सिगरेट, सोना, चांदी, प्लेटिनम महंगा होगा।

नए टैक्स स्लैब को ऐसे समझिए

Budget 2023

Budget 2023-24 में नए टैक्स स्लैब के अनुसार लोगों को कुछ राहत की सांस मिली है। सरकार ने लोगों को राहत देते हुए टैक्स छूट की सीमा को बढ़ा दिया है।

बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से घोषणा की गई कि अब 7 लाख रुपए सालाना आय वालों को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

यह छूट आपको 50,000 रुपये की स्टैंडर्ड छूट और 80c के तहत दिए जाने वाली छूट को मिलाकर ही मिलेगी। बता दें, पहले यह सीम 5 लाख रुपए थी।

किसे कितना मिलेगा मुनाफा

Budget 2023

Credit: google

आय टैक्स पहले टैक्स फायदा
0-3 लाख छूट 2500 2500
3-6 लाख 15,000 22,500 7500
6-9 लाख 45,000 60,000 15,000
9-12 लाख 90,000 1,15,000 25,000
12-15 लाख 1,50,000 1,87,500 37,500

(नोट- सभी आंकड़े रुपये में हैं।)

Education के लिए ऐसा रहा बजट

Budget 2023

शिक्षा के क्षेत्र में भी सरकार की ओर से कई बड़ी घोषणाएं की गई हैं। इस साल शिक्षा मंत्रालय का Budget 2023 पिछले वर्ष की तुलना में 1.04 लाख करोड़ के मुकाबले 1.12 लाख करोड़ रुपये से मामूली 8% बढ़ा है।

स्कूल शिक्षा विभाग को 68,804 करोड़ रुपये और उच्च शिक्षा विभाग को 44,094 करोड़ रुपये मिलने की आशा है।

राष्ट्रीय डिजिटल पुस्तकालय

अपने Budget 2023 भाषण में वित्त मंत्री ने एक राष्ट्रीय डिजिटल लाइब्रेरी का ऐलान किया है। इसी तरह की घोषणा 2018 में तत्कालीन शिक्षा मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने की थी, जिसे IIT खड़गपुर द्वारा चलाया जा रहा है।

  • पीएम कौशल विकास योजना 4.0 की शुरुआत की जाएगी।
  • 47 लाख युवाओं को National Apprenticeship Promotion Scheme के तहत 3 साल तक भत्ता दिया जाएगा।
  • यूथ को वर्ल्ड लेवल की ट्रेनिंग के लिए 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर पॉइंट बनाने पर जोर दिया गया।
  • इनोवेशन और रिसर्च के लिए नई नेशनल डाटाबेस गवर्नेंस पॉलिसी बनेगी। इसका फायदा स्टार्टअप्स और एजुकेशन में होगा।
  • इंजीनियरिंग संस्थानों में 5G सेवाओं पर आधारित 100 लैबोरेट्री तैयार होंगी।
  • 157 नए नर्सिंग कॉलेज खोले जाएंगे।
  • फार्मा सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन प्रोग्राम की शुरुआत होगी।
  • टीचर्स की ट्रेनिंग के लिए एक्सीलेंस इंटीट्यूट खोले जाएंगे।
  • केंद्र अगले तीन सालों में 740 मॉडल एकलव्य मॉडल रेसिडेंशियल स्कूल्स में 38,800 टीचर्स और सपोर्टिंग स्टाफ की नियुक्ति होगी।
  • आदिवासियों के लिए विशेष स्कूल खुलेंगे और इस पर 15 हजार करोड़ खर्च होंगे।
  • आर्थिक साक्षरता के लिए NGO के साथ काम करेंगे।

 

रोजगार के लिए Budget 2023

देश का युवा निर्मला सीतारमण से जॉब्स को लेकर बूस्टर डोज की आशा कर रहा था। फाइनेंस मिनिस्टर ने पूरे बजट में रोजगार या जॉब्स शब्द का यूज सिर्फ 4 बार किया।

मंत्री ने 47 लाख युवाओं को 3 साल तक स्टायपेंड देने की बात कही। दूसरी ओर देश का युवा इंटरनेशनल मार्केट में नौकरियों के लिए तैयार हो सके, इसके लिए पूर देश में 30 स्किल इंडिया इंटरनेशनल सेंटर खोलने का ऐलान किया गया।

2022 में 67 स्टार्टअप में 25 हजार छंटनी

Layoff.fyi की रिपोर्ट के अनुसार, 67 स्टार्टअप ने 25 हजार लोगों को नौकरी से निकाला। BYJU`S, CARS24, OLA, Meesho, उड़ान, अनएकेडमी, स्विगी, शेयरचैट और वेदांतु जैसे बड़े स्टार्टअप ने छंटनी की।

किसान के लिए बजट

वित्त मंत्री ने कृषि Budget 2023 को लेकर कहा कि कृषि ऋण लक्ष्य 20 लाख करोड़ रुपये किया गया है। इसमें पशु पालन, दुग्ध उद्योग और मछली पालन पर ध्यान केंद्रित किया गया है।

सरकार ने पीएम किसान योजना के तहत 2.2 लाख करोड़ रुपये की नकदी का हस्तांतरण किया है। उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों को ‘श्री अन्न’ नाम दिया जाएगा, भारत को वैश्विक केंद्र बनाने के लिए हैदराबाद स्थित उत्कृष्टता केंद्र काम करेगा।

कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता

वित्त मंत्री ने कहा कि कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता दी जाएगी। युवा उद्यमियों को मोटिवेट करने के लिए कृषि त्वरक कोष की स्थापना की जाएगी।

इसके अलावा फर्टिलाइजर का खेती में यूज को बढ़ावा देने के लिए पीएम प्रणाम योजना को स्टार्ट किया जाएगा। गोबर्धन स्कीम के तहत 500 नए संयंत्रों की होगी स्थापना।

  • मत्स्य संपदा योजना के लिए 6 हजार करोड़।
  • सहकारी समितियों के लिए 2516 करोड़ ।

मेडिकल पर ये रहा Budget 2023

‘सबका साथ सबका विकास’ थीम के साथ हेल्थ सेक्टर से जुड़ी योजनाओं के बारे में वित्त मंत्री ने कहा-

  • सिकल सेल एनीमिया को साल 2047 तक खत्म करने का टारगेट है।
  • देश में 157 नए नर्सिंग कॉलेज बनाए जाएंगे, जो कि 2014 के बाद से बने मेडिकल कॉलेज में ही बनाए जाएंगे।
  • फार्मा में रिसर्च को बढ़ावा देने के लिए नया कार्यक्रम लांच किया जाएगा।

डिफेंस बजट में 13 फीसदी की बढ़ोत्तरी

रक्षा क्षेत्र के लिए 5 लाख 94 हजार करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है। पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले ये 13 प्रतिशत ज्यादा है। डिफेंस सेक्टर के कायाकल्प के लिए इस वर्ष 1 लाख 62 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे।

पिछले बजट में इसके लिए 1 लाख 52 हजार करोड़ रुपये रखे गए थे। इसका मेन पार्ट ‘मेड इन इंडिया’ और हथियारों सहित इससे जुड़ी तमाम चीजों को खरीदने के लिए एक्सपेंस किए जाएंगे।

डिफेंस कर्मचारियों के वेतन के लिए 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। पेंशन के लिए 1 लाख 38 हजार करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया है।

वरिष्ठ नागरिक बचत योजना

वित्त मंत्री ने वरिष्ठ नागरिक बचत योजना के तहत 15 लाख रुपये तक की सीमा को बढ़ाकर 30 लाख रुपये करने का ऐलान किया है।

मासिक आय स्कीन के तहत वर्तमान कालिक 4.5 लाख रुपये की सीमा में वृध्दि करके 9 लाख रुपये तक करने की घोषणा की गई है।

महिला सम्मान बचत पत्र

मंत्री ने अपने Budget 2023 भाषण में महिलाओं के लिए भी एक बचत योजना का ऐलान किया। इस स्कीम के तहत एक साथ जमा की गई राशि पर ब्याज दिया जाएगा।

सरकार महिला सम्मान बचत पत्र जारी करेगी, जो कि दो साल के लिए जारी किए जाएंगे। इसके तहत किसी महिला या लड़की के नाम से दो साल के लिए दो लाख रुपये जमा होंगे।

Also Read: Budget 2023 : बजट में कही गईं ये बड़ी बातें, जानें किसे क्या मिला

इस पर साल भर में 7.75 प्रतिशत का ब्याज मिलेगा। इस योजना में साल 2025 तक निवेश किया जाएगा। इस योजना को आजादी के अमृत महोत्सव को ध्यान में रखते हुए लांच किया गया है।

बैंको के जरिए MSME को सपोर्ट

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने बजट भाषण में कहा कि MSME भारत की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन है। सरकार ने क्रेडिट गारंटी प्लान के लिए बजट में 9000 करोड़ रुपए आवंटित करने की घोषणा की है।

नई स्कीम के तहत देश के एमएसएमई सेक्टर को 1 फीसदी कम ब्याज दर पर लोन उपलब्ध कराने की घोषणा की गई है। नई स्कीम के तहत 2 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज मुहैया कराने का ऐलान भी किया गया है।

इंफ्रस्ट्रक्चर के लिए खास

वित्त मंत्री ने भारतीय रेलवे को 2.4 लाख करोड़ रुपये का पूंजीगत व्यय आवंटित किया गया है। यह पिछले साल की तुलना में 65.6 प्रतिशत ज्यादा है। 10 लाख करोड़ का कैपिटल एक्सपेंडिचर फंड मिलेगा। इसके अलावा 50 नए हैलीपैड बनाए जाएंगे।

बैंकिंग और फाइनेंस

  • पैन कार्ड सरकारी योजनाओं का पहचान पत्र बनेगा।
  • आधार-डिजिलॉकर मिलाकर वन स्टॉप सॉल्यूशन ।
  • विदेशी बैंक IFSC वाले बैंकों का टेकओवर कर सकेंगे।

क्लीन एनर्जी के लिए बजट

  • ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 35 हजार करोड़ का निवेश होगा।
  • ग्रीन एनर्जी कैपेसिटी बढ़ाने 20,700 करोड़ रुपये

पीएम ने थपथपाई वित्त मंत्री की पीठ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को आम Budget 2023-24 को ऐतिहासिक करार देते हुए कहा कि यह विकसित भारत के “विराट संकल्प” को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा।

Also Read: Budget 2023 : इनकम टैक्स में बड़ी छूट, इन्हें मिली सौगात

संसद के दोनों सदनों में वित्त मंत्री के बजट पेश के बाद पीएम ने कहा कि यह Budget 2023 वंचितों को वरीयता देता है। यह आज के आकांक्षी समाज, गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग, सभी के सपने को पूरा करेगा।

मुफ्त राशन योजना का विस्तार

कोरोना के दौर में गरीबों को मुफ्त राशन देने के लिए पीएम गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की गई थी। इसे एक साल तक के लिए बढ़ा दिया गया है। वित्त मंत्री ने बताया कि इस पर खर्च होने वाली पूरी 2 लाख करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी।

आदिवासियों के लिए ये स्कीम होगी

पिछड़े आदिवासी समूहों की सामाजिक और आर्थिक हालात में सुधार के लिए PMPBTG विकास मिशन शुरू किया जाएगा। इससे बस्तियों में बुनियादी सुविधाएं दी जाएंगी। तीन साल में इसके लिए 15000 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

कारीगरों के लिए विश्वकर्मा कौशल सम्मान

देश के पारंपरिक कारीगरों और शिल्पकारों के लिए पीएम विश्वकर्मा कौशल सम्मान पैकेज लाया गया है। इससे कारीगर MSME के सात जुड़ेंगे। यह मिशन उन्हें अपने प्रोडक्ट्स की क्वालिटी सुधारने, प्रोडक्शन बढ़ाने और मार्केट तक पहुंचने में मदद करेगा।

हवाई सफर सस्ता, पर्यटन बढ़ाने पर जोर

सरकार ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी ATF पर एक्साइज ड्यूटी कम कर दी है। इससे हवाई सफर सस्ता होगा और टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा। राज्य की राजधानियों में यूनिटी मॉल खोलने को कहा जाएगा।

Also Read: Union Budget 2023: 5 Personal Income Tax Rules For Middle-Class People!!

यहां वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट स्कीम के तहत बनाए जाने वाले सामान का प्रमोशन और बिक्री होगी। इन्हीं मॉल्स में GI और हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स भी बेचे जाएंगे।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp