Hollywood

Avatar: The Way of Water: 250 मिलियन डॉलर की ‘अवतार’ अब OTT पर मचाएगी धमाल, जानिए कब और कहां होगी रिलीज ?

Avatar

Avatar: The Way of Water :‘अवतार: द वे ऑफ वाटर’ ने सिनेमाघरों में 16 दिसंबर को दस्तक दी थी। तब इस फिल्म ने बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर जमकर धमाल मचाया था। इस फिल्म को डायरेक्टर जेम्स कैमरुन के निर्देशन में बनाया गया था।

Avatar को 2023 ऑस्कर में मिला अवॉर्ड

Avatar

Credit: Google

इस मूवी ने 2023 ऑस्कर में विजुअल इफैक्ट कैटेगरी में अवॉर्ड अपने नाम किया था। इसी बीच अब अवतार 2 डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। तो चलिए हम बताते हैं कि आप इसे कौनसे प्लेटफॉर्म पर कब और कहां देख सकते हैं।

OTT पर कब होगी रिलीज 

इस बात में कोई दो राय नहीं की थियेटर से ज्यादा चलन OTT प्लेटफॉर्म का बड़ गया है। लोग ओटीटी पर फिल्मों को देखना खूब पसंद करते हैं। आमतौर पर एक फिल्म 2 से 3 महीने के अंदर ओटीटी पर आ जाती है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Avatar (@avatar)

वही Avatar के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसके रिलीज डेट की जानकारी एक पोस्टर शेयर कर दी गई है। जिसके मुताबिक यह फिल्म 28 मार्च को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होने वाली है।

किस ओटीटी पर होगी रिलीज

Avatar

Credit: Google

रिर्पोट्स के मुताबिक Avatar: The Way of Water के कुछ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर जैसे अमेजन प्राइम वीडियो, एप्पल टीवी, वुडू और मूवीज एनीवियर पर यह रेंट पर उपलब्ध रहेगी। मतलब इसकी डायरेक्ट स्ट्रीमिंग नहीं होगी, इसे आपको खरीदकर देखना पड़ेगा। ये फिल्म डॉल्बी एटमॉस ऑडियो के साथ 4K अल्ट्रा HD की क्वालिटी में उपलब्ध होगी।

यह भी पढ़ें: Akshaye Khanna: गंजेपन से थे परेशान, खुद बताई अपनी परेशानी क्यों नहीं मिल रहीं थी फिल्में, जाने पूरी कहानी

250 मिलियन डॉलर में बनी Avatar

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 250 मिलियन डॉलर में तैयार की गई थी। ‘अवतार: द वे ऑफ वाटर ने धमाल मचाते हुए रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी। वहीं अगर वर्ल्ड वाइड कमाई की बात करें तो इसने 1.7 बिलियन से ज्यादा की कमाई की थी।

Avatar: The Way of Water की कास्ट

Avatar

Credit: Google

जेम्स कैमरून और जॉन लैंड्यू के निर्देशन में बनी Avatar: The Way of Water का निर्देशन जेम्स ने किया था। स्क्रिप्ट राइटर भी जेम्स कैमरून, रिक जफा, अमांडा सिल्वर, जोस फ्रीडमैन और शेन सलेरनोने किया है। स्टार कास्ट को देखें तो इसमें सैम वर्थिंगटन, जो सल्डाना, सिगरनी वीवर, स्टीफन लैंग और केट विंसलेट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Mithila Palkar: ‘चटक निंबूज, गटक निंबूज’ करती नजर आईं एक्ट्रेस, यहां देखें पूरा वीडियो

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp