Top News

20 हजार करोड़ के FPO वापिस करेगा Adani Group, वजह सुन चौंक जाएंगे आप

Adani Group

बिजनेस। Adani Group ने अपनी फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के 20,000 करोड़ रुपये के फॉलो-ऑन पब्लिक (follow-on public) ऑफर को बुधवार के दिन वापिस ले लिया था।

इसके बाद गौतम अडानी ने सामने आकर निवेशकों को समझाया है और FPO को वापस लेने की वजह भी बताई है।

ये FPO 27 जनवरी को 20 हजार करोड़ रुपये के सब्सक्रिप्शन (subscription) के लिए खुलकर, 31 जनवरी को फुल होकर बंद हो गया था।

वापस लेने की ये रही वजह

गौतम अडानी (Gautam Adani) ने बताया कि पूरी तरीके से subscribed हो चुके एफपीओ को वापस लेने के निर्णय ने कई लोगों को चौंका दिया होगा।

बोर्ड ने यह डिसीजन बाजार के उतार-चढ़ाव को देखते हुए लिया, क्योंकि यह कंपनी के लिए नैतिक रूप से सही नहीं होगा।

Adani Group के प्रमुख का कहना है कि शेयर बाजार में काफी उठापटक को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

Adani Group

Credit : Google

कंपनी ने कहा कि Adani Group का उद्देश्य निवेशकों (investors) के हितों की रक्षा करना है। इसलिए हम FPO से मिली हुई राशि को वापस करने जा रहे हैं और इससे संबंधित लेन-देन को समाप्त कर रहे हैं।

अडानी (Adani Group) ने कहा कि उनके लिए इंवेस्टर्स के नफा-नुकसान की सुरक्षा करना पहली प्राथमिकता है। इसलिए हमने FPO वापस लेने का फैसला किया है।

इस फैसले से वर्तमान में चल रहे कार्य और भविष्य की योजनाओं पर किसी तरह का कोई इफेक्ट नहीं होगा।

निवेशकों का रहा सहयोग

गौतम अडानी ने कहा कि एक बिजनेस मैन होने के नाते मैं आपको बता दूं कि करीब 4 दशकों से ज्यादा की मेरी इस यात्रा में बहुत कुछ हासिल किया है।

मेरी जिंदगी में जो कुछ भी हासिल हुआ है, वह निवेशकों के विश्वास और भरोसे की वजह से है। मैं अपनी सारी सक्सेस का श्रेय उन्हीं लोगों को देता हूं।

FPO क्या कहलाता है?

फॉलो-ऑन-पब्लिक ऑफर (FPO) को सेकेंडरी ऑफरिंग के तौर पर भी जाना जाता है।

Also Read :OMG!! Here’s Why Adani Had to Withdraw Rs 20,000 Crore FPO!!

इस प्रक्रिया के तहत स्टॉक एक्सचेंजों (stock exchanges)  में लिस्ट कंपनी मौजूदा शेयरधारकों (shareholders) के अलावा नए investors को नए शेयर जारी करती है।

शेयरों में आई गिरावट

बुधवार के दिन Adani Group (Adani Enterprises) के Share में 28.5% की कमी के साथ 2128.70 पर आकर बंद हो गया था।

कंपनी ने 3,112 रुपये से 3,276 रुपये के प्राइस बैंड में शेयर (Share) बेचे थे।

Also Read : Hindenburg Research की मंशा पर अडानी ने दिया जबाब, आरोपों को बताया बेबुनियाद

Adani Group के Share लगातार 52 हफ्ते तक ऊंचे लेवल से गिरकर 49 फीसदी से भी कम पर हैं। केवल एक हफ्ते में इसके stock 37 प्रतिशत से ज्यादा नीचे पाए गए हैं।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp